भारत में 17 बड़े और टॉप होलसेल मार्केट | Top Wholesale Markets in India

भारत में 17 बड़े और टॉप होलसेल मार्केट | Top Wholesale Markets in India

अगर हम आपको बोलें की एक ऐसा टॉप होलसेल मार्केट है जहां रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े सारे सामान सबसे बेस्ट रेट में मिलते हैं, बेस्ट से हमारा मतलब है थोक रेट में तो आपकी भी आँखें चमक उठेगी और अगर आप एक होलसेलर हैं तो निश्चित रूप से आपको इस लेख को पढ़ना ही चाहिए। 

आप सभी यह तो जानते ही हैं कि हमारा भारत संस्कृति में सबसे महान और अनोखा है, हमारा भारत पिछले कुछ दशकों से विश्व में दूसरी सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन चुका है और जब जनसंख्या इतनी अधिक हो तो स्वाभाविक रूप से लोगों को घर और ज़िन्दगी के सामानों की हमेशा ही ज़रूरत महसूस होगी ही। 

भारत के सभी लोगों की ज़रूरतों की पूरा करने के लिए देश के लगभग हर कोने में टॉप होलसेल मार्केट है ही जहाँ लोगों को उनकी जरूरत का सामान मिल जाता है और होलसेल व्यापारियों को उनका अच्छा मार्जिन। 

आज हम आपको इस लेख में भारत में सबसे बड़ी थोक कपड़ा बाजार व सामान के होलसेल मार्केट के बारे में बताने वाले हैं जिसे पढ़कर आपको आगे की खरीदी के लिए मदद मिलेगी।

अपना होलसेल बिज़नेस बढ़ाओ दोगुनी तेज़ी से

Lio APp की बिज़नेस और शॉप जैसी केटेगरी में है 30 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स, जो बनाते हैं आपका होलसेल बिज़नेस मैनेजमेंट आसान।

भारत के टॉप होलसेल मार्केट | Wholesale Market in India

1. होलसेल मार्केट दिल्ली (चाँदनी चौक) | Best Wholesale Market in Delhi

अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते हैं? तो उसका जवाब शायद होगा चाँदनी चौक।

आपने चाँदनी चौक का नाम पहले हज़ारों बार सुना ही होगा, कई बार फिल्मों में और ऐसे ही ज़िन्दगी में अक्सर लोगों से सुना ही होगा कि चाँदनी चौक के रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट कितना प्रसिद्ध है। 

होलसेल मार्केट दिल्ली (चाँदनी चौक)
Pic Credit: https://www.travelviewpoint.com/a-guide-to-shopping-in-chandni-chowk-market-delhi/

अगर आने वाले समय में आपके घर-परिवार में कोई शादी या शगुन है और उस शगुन के लिए आप खरीदी का सोच रहे हो तो चाँदनी चौक से बेहतर टॉप होलसेल मार्केट कोई और नहीं हो सकता। चाँदनी चौक के किनारी बाज़ार में आपकी शादी-ब्याह से संबंधित सभी सामान आसानी से और सबसे बेस्ट रेट में मिल जाएगा।

साथ ही यहाँ के कटरा बाज़ार में शादी पारंपरिक कपड़े आदि मिल जाएंगे और अगर आपको भारत के बड़े डिज़ाइनर्स द्वारा डिज़ाइन किये हुए पारंपरिक परिधान का शौक है तो आपके आसानी से वो सभी परिधान या उसकी कॉपी ले सकते हैं।

Lio App में 20 से ज्यादा केटेगरी है (बाएं तरफ) और 100 से ज्यादा रजिस्टर हैं (दाएं तरफ) जो करते हैं आपका बिज़नेस आसान


2. जयपुर होलसेल मार्केट (जौहरी बाजार) | Chor Bazar Jaipur

अगर आप इस दुविधा से जूझ रहे हैं कि जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं तो यह जौहरी मार्केट जरूर देखें।

जौहरी बाजार की छोटी गलियों में सजी आभूषणों और कपड़ों की दुकान आपको मंत्रमुग्ध करती है। विश्वप्रसिद्ध हवा महल के नज़दीक बसा यह टॉप होलसेल मार्केट जौहरी बाजार हमेशा ही अलग चमक से रौशन रहता है।

जयपुर चूड़ी मार्केट भी आम लोगों और व्यापारियों की नज़र में हमेशा रहता है क्योंकि यहाँ सोने की चूड़ियां सूची डिजाइन के साथ आपको होलसेल भाव में हमेशा मिल जाएगी। 

होलसेल बिज़नेस मैनेजमेंट में परेशानी?

Lio App में है बेस्ट रेडीमेड टेम्पलेट्स जो आपके बिज़नेस के पूरे मैनेजमेंट में आपकी मदद करते हैं। एकाउंट्स हो या डाटा, स्टाफ, स्टॉक या कुछ और सब कुछ मैनेज करो आसानी से।

वो भी फ्री में

3. दिल्ली का मीना बाजार | Delhi Kapda Market

लगभग 4 सदी पुराना शाहजहां द्वारा बनाया गया मीना बाजार मार्केट दिल्ली ही नहीं बल्कि देश-विदेश के लोगों में अपनी अद्भुत छाप रखता है।

इस छाप का मुख्य कारण है यहां के सामान वो भी होलसेल रेट में, तो आप जब भी चाहें जिस भी सामान के लिए इस टॉप होलसेल मार्केट का रुख कर सकते हैं और अपना पसंदीदा सामान सर्वश्रेष्ठ भाव में ले सकते हैं।

दिल्ली का मीना बाजार
Pic Credit: https://indrailsearch.blogspot.com/2016/05/knowing-meena-bazaar.html

इस मीना बाज़ार की सबसे ख़ास बात यह है की ये कपड़ों का टॉप होलसेल मार्केट, दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत के हर कोने से लोगों और व्यापारियों को आकर्षित करता है। 

अगर आप यह धुंध रहे हैं कि किस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े तो झटपट दिल्ली के मीना बाज़ार की ओर चले जाइये उस होलसेल मार्केट में आपको सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइनर कपडे आसानी से मिल जायेंगे।  

4. मुम्बई का चोर बाज़ार | Wholesale Saree Market in Mumbai

अगर आपको पुरानी और एंटीक चीजों का शौक है तो मुम्बई का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध चोर बाज़ार आपके लिए ही है। 

जब हम पुराने सामान और एंटीक सामानों की बात कर रहे हैं तो इसका मतलब सीधा एंटीक फर्नीचर, घर की सजावट के सामान, घड़ियां, आदि से है। इस टॉप होलसेल मार्केट (चोर बाज़ार) की खासियत ये भी है कि यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी काफी एंटीक चीजों को खरीदने आते हैं और अपना पसंदीदा सामान अपने पसंदीदा रेट में ले जाते हैं।

यह भी ज़रूर पढ़ें
भारत में 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस
भारत में 8 सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट
12 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडियाज़
भारत में 10 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस

5. चमड़ा बाज़ार धारावी | Mumbai Kapda Market

अब तक हम उन होलसेल मार्केट की चर्चा कर रहे थे जहां कपड़े और गहने बेस्ट मिलते हैं लेकिन अगर हम धारावी के इस चमड़ा बाज़ार की बात करें तो यहाँ आपको आसानी से चमड़े की हर चीज़ जैसे बेल्ट, पर्स, सबसे सस्ती जैकेट, जूते इत्यादि सबसे उचित दाम पर मिल जाएंगे। 

इस बाज़ार की खासियत यह है कि अगर आप एक रिटेल व्यापारी हैं और आपको थोक में चमड़े की कोई भी चीज़ चाहिए है तो आप इस टॉप होलसेल मार्केट से वो सभी चीज़ें होलसेल रेट में आसानी से खरीद सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 200 से ज्यादा दुकानों से भरा यह चमड़ा बाज़ार भारत में ही नहीं विदेशों में भी अपना अनोखा चमड़ा भेजता है। 

अपने होलसेल बिज़नेस का रिकॉर्ड रखो अपनी भाषा में

Lio में है 10 भारतीय भाषाएं जो करती हैं आपका हर काम आसान, रिकॉर्ड करो और आगे बढ़ते जाओ

वो भी फ्री में

6. क्राफोर्ड मार्केट मुम्बई | Mumbai Wholesale Kapda Market

अंग्रेजों के ज़माने में बसा यह मार्केट हर तरह के लोगों और व्यापारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ है। देश के हर कोने और कसबे से व्यापारी और सैलानी ख़ास तौर पर मुंबई के इस होलसेल मार्केट में ज़रूर आते हैं।

अगर आपको इम्पोर्टेड चॉक्लेट आदि का शौक है तो आपके लिए यह टॉप होलसेल मार्केट सपने से भी बड़ा है, खान-पान, घर के सामान और विश्व भर के सामानों से सजा इस मार्केट में आपको सभी सामान थोक रेट में आसानी से मिल जाएंगे। 

7. हैदराबाद के चार मीनार मार्केट | Wholesale Cloth Market in Hyderabad

आप सभी को ये तो पता ही होगा की charminar kahan sthit hai तो अगर आप शादी के लिए दुल्हन श्रृंगार और सजावट का सामान ढूंढ रहे हैं तो हैदराबाद के इस विश्वप्रसिद्ध चारमीनार मार्केट में आपको आभूषणों से लेकर सभी श्रृंगार के सामान थोक रेट में आसानी से मिल सकते हैं। 

इस मार्केट की खासियत यह भी है कि आप खरीददारी के साथ चारमीनार देखने का मज़ा भी उठा सकते हैं, साथ ही यह मार्केट चूड़ियों और ज़रदोज़ी के वर्क से बने दुपट्टों के लिए भी जाना जाता है क्योंकि आपको यह सामान केवल हैदराबाद में ही मिलेगा जिसकी कीमत हज़ारों से शुरू होकर लाखों तक है। 

तो अगर आप कभी भी श्रृंगार आदि के सामान की खोज कर रहे हैं तो इस विश्वप्रसिद्ध चारमीनार मार्केट (टॉप होलसेल मार्केट) को अपनी लिस्ट में ज़रूर जोड़ लें। 


8. लखनऊ का हज़रतगंज मार्केट | Lucknow Wholesale Kapda Market

अगर आप उत्तरप्रदेश में हैं तो आपको एक बार लखनऊ के हज़रतगंज मार्केट ज़रूर जाना चाहिए, यहां आपको चिकनकारी और खाड़ी के अनोखे डिज़ाइनर कपड़े थोक रेट में आसानी से मिल जाएंगे।

यह हज़रतगंज मार्केट एक्सेसरीज़, फुटवेयर्स और कपड़ों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। 

9. सूरत का कपड़ा मार्केट | Surat Kapda Market

भारत के बहुमूल्य पत्थरों के शहर के नाम से प्रसिद्ध यह शहर सूरत गुजरात का एक अद्भुत शहर है, पूरी दुनिया में यह कपड़ों के लिए काफी नामचीन बाज़ार है। अगर आप सूरत में टॉप होलसेल मार्केट ढूंढ रहे हैं तो चले आइये इस कपड़े के मार्केट में। 

कपड़ों के लिए इसलिए जाना जाता है क्योंकि यह “टेक्सटाइल सिटी ऑफ इंडिया” है, अगर आप एक व्यापारी भी हैं और अपने गारमेंट बिज़नेस के लिए थोक में कपड़ों की तलाश कर रहे हैं तो सूरत के मार्केट से बेहतर विकल्प कोई और नहीं है।

आपके बिज़नेस का परफेक्ट मैनेजर

Lio APp में आप डाटा मैनेजमेंट के साथ अपनी टीम/स्टाफ को भी मैनेज कर सकते हो साथ ही आपको डैशबोर्ड, टास्क मैनेजर जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।

वो भी फ्री में

रेशम के भारी उत्पादन के लिए सूरत “रेशम शहर” भी कहलाता है। अगर आप सूरत जाते हैं तो एक चीज़ तो तय है कि आपको थोक रेट में बेहतरीन कपड़े आसानी से मिल जाएंगे जैसे रेशम की साड़ियां, सूट, ब्लाउज इत्यादि।

अच्छी बात ये है की इस टॉप होलसेल मार्केट में आपको लहंगा साड़ी का रेट सबसे बेस्ट मिलेगा।  

10. दिल्ली गांधी नगर होलसेल कपड़ा मार्केट | Wholesale Cloth Market in Delhi

दिल्ली के सबसे सस्ते बाज़ार में से एक यह गांधी नगर मार्केट है, अगर आप एक आम इंसान हैं और सिर्फ अपने और अपने परिवार जनों के लिए कपड़ों की खरीदी करना चाहते हैं तो दिल्ली का यह गाँधी नगर मार्केट सबसे सही विकल्प है। 

साथ ही अगर आप एक गारमेंट बिज़नेस से जुड़े हैं और अपनी दुकान के लिए खरीदी करना चाहते हैं तो गांधी मार्केट से बढ़िया और थोक रेट वाला होलसेल मार्केट कोई और नहीं है। अगर आप फैंसी साड़ी नई दिल्ली दिल्ली में ढूंढ रहे हैं तो यह गाँधी नगर कपड़ा मार्केट सबसे टॉप होलसेल मार्केट में से एक है। 

Must Read
How to start garment business in India? / भारत में गारमेंट बिज़नेस कैसे शुरू करें
How to start an online Clothing Business? / भारत में ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे शुरू करें
Textile Business Ideas

11. दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट | Delhi Wholesale Market

दिल्ली के इस सुप्रसिद्ध सरोजनी मार्केट के बारे में शायद ही कोई नहीं सुना होगा क्योंकि व्यापारियों और लोगों में इसकी छाप ही इतनी ज्यादा बानी हुई है। 

100 सालों से भी ज्यादा पुराना यह सरोजनी नगर मार्केट पुराने और नए जमाने का शानदार तालमेल बैठाया हुआ मार्केट है, ज़िन्दगी की रोज़ की चीज़ों से लेकर कपड़े, टेक्नोलॉजी, घर के फर्नीचर आदि सभी आपको सर्वश्रेष्ठ होलसेल रेट में यहां मिल जाएंगे।

इस मार्केट की खासियत यह है कि आपको यहाँ ,जिंदगी के वो सभी सामान आसानी से मिलेंगे जो आपने अपने घर के लिए सोचा हो और उस रेट में मिलेंगे जो अपने कभी ना सोचा हो।

साथ ही अगर आप सस्ते आभूषणों की तलाश कर रहे हैं तो इस टॉप होलसेल मार्केट में आपको सबसे उचित रेट में शानदार गहने आसानी से मिल जाएंगे। 

12. बड़ा बाजार कोलकाता | Best Wholesale Market in Kolkata

कलकत्ता के सबसे बड़े और सस्ते बाज़ाओं में से एक कोलकाता का यह बड़ा बाजार अपने कपड़ों की श्रृंखला से आपको आकर्षित करता है, यहाँ हर साल पूरे देश से व्यापारी और आम जन अपने लिए सामानों की खरीदी करने आते ही रहते हैं।

अपने होलसेल बिज़नेस के डाटा शेयर करो आसानी से

अपनी टीम/स्टाफ के साथ डाटा शीट को आसानी से शेयर करो रियल टाइम में या फिर WhatsApp, SMS या Email के ज़रिए।

वो भी फ्री में

अगर आप कोलकाता में सबसे अच्छे सामान की तलाश कर रहे हैं और वो भी होलसेल रेट में तो आपको यहाँ साज सज्जा से लेकर श्रृंगार, कपड़े आदि सभी बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। कोलकाता का यह टॉप होलसेल मार्केट, बड़ा बाजार अपने आप में सबसे श्रेष्ठ थोक बाज़ार में से एक है।

13. कश्मीरी मार्केट श्रीनगर | Shopping Market in Srinagar

आप सभी यह तो जानते ही होंगे की अगर कहीं धरती में स्वर्ग है तो वो कश्मीर ही है। कश्मीर में “प्रेमियों का स्वर्ग” के नाम से प्रसिद्ध श्रीनगर का यह लक्ज़री कश्मीरी मार्केट हाथों से बनी कालीनों, पश्मीना और केसर के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है। 

कश्मीरी मार्केट श्रीनगर

साल के 12 महीने ठंड के मौसम की वजह से यहाँ लाखों पर्यटकों की भीड़ लगी ही रहती है जो कश्मीर के अलग-अलग मार्केट में जमकर खरीदारी करते हैं। कश्मीर की कला और संस्कृति को दर्शाता यह कश्मीरी बाज़ार आपका मन मोह लेगा, अगर आप श्रीनगर आये हैं तो यहां की खरीदी आपको हमेशा इस जगह से जोड़े रखेगी। 

14. भोपाल का हबीबगंज मार्केट | Habibganj Market in Bhopal

“तालाबों के शहर” के नाम से मशहूर भोपाल में हबीबगंज मार्केट एक टॉप होलसेल मार्केट जो आपको एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है, अपने अद्भुत और कलात्मक सामानों के लिए मशहूर हबीबगंज के इज़ होलसेल मार्केट में आपको डिज़ाइनर परिधान, मोजे व जूते आसानी से थोक रेट में मिल जाएंगे।

भोपाल का हबीबगंज मार्केट

भोपाल का यह हबीबगंज मार्केट दशकों से व्यापारियों की पसंद बना हुआ है, व्यापारी यहाँ से सबसे सस्ते सामान लेकर जाते हैं और अपने व्यापार से अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

यह भी ज़रूर पढ़ें
भारत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री – सम्पूर्ण जानकारी / Textile Industry in India
Textile Companies in India
How to start a Textile Business in India?

15. नया बाज़ार कोलकाता | Wholesale Market in Kolkata

कलकत्ता का यह नया बाज़ार बाकी सभी बाज़ारों से एकदम अलग व अद्भुत है। अगर आप एक व्यापारी है और सामानों का सस्ता सौदा चाहते हैं तो कलकत्ता का यह टॉप होलसेल मार्केट नया बाज़ार आपके लिए बेस्ट है, यहाँ आपको बेहतरीन साड़ी, मिट्टी वाले बर्तन के साँचे और ऐसी ही अन्य शानदार चीज़ें होलसेल और सस्ते रेट में मिल जाएगी।

नया बाज़ार कोलकाता

साथ ही अगर आप कपड़े, हैंडीक्राफ्ट्स, घर की साज-सज्जा के सामान ढूंढ रहे हैं तो कोलकाता का यह नया बाज़ार आपका ही इंतज़ार कर रहा है।

बिज़नेस की बागडोर रखो अपने हाथों में

Lio APp में आप अपने मोबाइल पर ही बिज़नेस का डाटा, एकाउंट्स, स्टाफ, स्टॉक, ग्राहकों आदि सब एक साथ मैनेज कर सकते हो और वो भी आसानी से।

वो भी फ्री में

16. दादर फूल बाजार, मुंबई | Wholesale Cloth Market in Mumbai

दक्षिण मुंबई में बसा यह बाज़ार एक अनोखा फूल बाजार है, जो एक बड़ी इमारत के अंदर ही बसा है। अगर आप इस बाज़ार को ठीक से देखना और समझना चाहते हैं तो आप इसे दिन में ही घूमिये। 

इस टॉप होलसेल मार्केट की खासियत यह है की पूरा दिन यहाँ का मार्केट अलग-अलग फूलों की खुशबू से महकता रहता है वे सभी फूल आपको इस होलसेल मार्केट के स्टोर पर मिल जायेंगे। लोगों की माने तो इस मार्केट को भारत का सबसे बड़ा फूलों का थोक बाजार कहा जाता है।

दिनभर इतनी चहल-पहल के बाद भी, यहाँ के चमकीले और सुगंधित फूलों की श्रृखंला आपको एक सपनों से सजी काल्पनिक दुनिया की याद दिलाएंगे। इस मार्केट में आप जितना चाहे मोल-भाव करें और अपने पसंदीदा फूलों को मनपसंद भाव में लेकर जाएँ।

17. कांचीपुरम साड़ी थोक बाजार: तमिलनाडु | Kanjipuram Saree Market in Tamilnadu

अगर हम आपको कहें की भारत में सबसे अच्छी और शानदार कांचीपुरम साड़ियों का निर्माण तमिलनाडु में किया जाता है तो यह कोई अचम्भे की बात नहीं होगी।

तमिलनाडु से ही दुनिया भर में कांचीपुरम साड़ियाँ भेजी जाती है। इस कांचीपुरम टॉप होलसेल मार्केट साड़ी बाजार में आपको सभी शगुन और इवेंट  के लिए दुल्हन के सभी परिधान, शुद्ध और बेहतरीन पट्टू, कांची पट्टू साड़ियों में बेजोड़ डिज़ाइन मिलती है जो आपको भारत व् दुनिया के किसी भी कोने में नहीं मिलेगी। 

कांचीपुरम साड़ी थोक बाजार: तमिलनाडु

यहाँ आपको रेशम की जरी के साथ बनी हुयी साड़ी भी मिल जाएगी क्योंकि यहाँ सबका अपना एक हथकरघा करने वाला स्थान भी है, साथ ही यहाँ सभी व्यापारी अपना एक ऑनलाइन पोर्टल भी चलाते हैं जहाँ वे विश्व भर से आर्डर लेते हैं।

अगर आप सस्ती साड़ी ऑनलाइन ढूंढ रहे हैं तो इंटरनेट में इन व्यापारियों की वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं। इन हाथ से बुनी साड़ियों को विश्व भर में एक्सपोर्ट किया जाता है और आज तक इन कांचीपुरम साड़ियों की मांग में कभी भी गिरावट नहीं देखी गयी है।

इसलिए यह भारत का टॉप होलसेल मार्केट है जहाँ दुनिया भर के लोग आते हैं और खरीदी करके जाते हैं।

यह भी ज़रूर पढ़ें
चेन्नई में टॉप 10 बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
बिहार में 11 सबसे बेस्ट बिज़नेस
केरल में 8 फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज जो आपको जरूर जानना चाहिए
कोलकाता में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स
तमिलनाडु में 15 सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस
12 बिज़नेस जो असम में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं बिना बड़ी लागत के
मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio App कैसे आपके होलसेल बिज़नेस में मदद कर सकता है?

होलसेल बिज़नेस मतलब काम, प्रोसेस, स्टाफ, और डाटा मैनेजमेंट जैसे तमाम तनाव रोज़ाना तंग करते हैं, आज हम आपको एक ऐसी App के बारे में बताने वाले हैं जो ना सिर्फ आपका काम और स्टाफ का टेंशन कम करेगी बल्कि आपके बिज़नेस के डाटा को पूरी तरह से मैनेज करने में आपकी मदद करेगी।

हम बात कर रहे हैं Lio App की जिसमें 20 से ज्यादा केटेगरी की 60 से से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स हैं जिसमें आप बड़ी आसानी से अपने बिज़नेस या पर्सनल डाटा को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Lio App की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है की आपको इसमें 10 भाषाएं मिलती हैं तो आप जिस भाषा में चाहे अपना डाटा रिकॉर्ड कर सकते हैं और अपनी लाइफ को आसान बना सकते हैं।

अब आपको अपने होलसेल बिज़नेस के डाटा से जुड़े किसी भी टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है, चाहे टाइम ट्रैकर हो या डाटा या कोई बिल या चालान बनाना हो, आप आसानी से Lio App में सब कुछ कर सकते हैं।

तो अभी Lio App डाउनलोड कीजिये और अपने टॉप होलसेल मार्केट से अपने बिज़नेस की खरीदी के डाटा के साथ शुरू हो जाइये।

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं। 

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें। 

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें। 

Share you files with friends and colleagues in hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

भारत का सबसे सस्ता और टॉप होलसेल मार्केट कौनसा है? | cheapest wholesale cloth market in india

जैसा की हमने ऊपर इस लेख में बताया है की भारत में कई ऐसे होलसेल मार्केट हैं जो सबसे सस्ते और बेहतरीन हैं, सस्ता होलसेल मार्केट आपकी ज़रूरत पर निर्भर करता है।

टेक्सटाइल उद्योग कहां स्थित है?

भारत का सबसे बड़ा गारमेंट उद्योग गुजरात में है, जहाँ टेक्सटाइल से ही लाखों लोगों को रोज़गार मिलता है और विदेशों में भी कई प्रकार के कपडे एक्सपोर्ट किये जाते हैं।

पुराने कपड़े कहां बेचे जाते हैं?

अगर आप अपने पुराने कपड़ों को फेकें बिना उनसे अच्छा मुनाफा कामना चाहते हैं तो ऐसी बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट है जो आपके पुराने कपड़े लेती है और आपको उन कपड़ों का सही भाव भी दे देती है। वेबसाइट जैसे – Etashee, Spoyl aur refashioner पुराने कपडे बेचने के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट है।

सबसे सस्ती जैकेट कहाँ मिलती है?

ठंड से बचने के लिए आजकल का ट्रेंड हो गया है जैकेट, और अगर आपको भी भारत में सस्ती जैकेट चाहिए तो ऐसे कई मार्किट हैं जहाँ आपको होलसेल रेट में जैकेट मिल सकती है जैसे सरोजनी नगर दिल्ली, मुंबई, नार्थ ईस्ट आदि।

भारत में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं?

यह सवाल जितना आसान है उतना ही टेढ़ा भी क्योंकि सस्ते कपड़े पूरे भारत के अलग-अलग कोनों में मिलते हैं, हमने ऊपर सारे होलसेल मार्केट की लिस्ट भी दी है।
सबसे सस्ते कपड़े इस पर निर्भर करते हैं कि आपको क्या चाहिए, महिलाओं के लिए/पुरुषों के लिए या बच्चों के लिए उस हिसाब से पूरे भारत में सस्ते कपड़े का मार्केट विभाजित है।

और अंत में 

इस लेख में आपने भारत के हर कोनों के टॉप होलसेल मार्केट के बारे में जाना और वहां की वैरायटी भी जानी। आजकल हम सभी सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन ही तलाश करते हैं लेकिन आज हमने इस लेख में आपको बताया कि कैसे आप अपने घरों से निकलकर भारत के इन तमाम होलसेल मार्केट का चक्कर लगा सकते हैं और अपने पसंदीदा सामान को थोक भाव में खरीद सकते हैं। 

चाहे सस्ती साड़ियां हो, अन्य कपड़े हो या कोई और सामान आपको ऊपर दिए गए थोक बाज़ार में सब कुछ अपने मन-मुताबिक मिल जाएगा। तो आगे जब भी आपको अपने बिज़नेस के लिए या अन्य किसी आयोजन के लिए सस्ती दरों पर कपड़ों या अन्य किसी भी चीज़ की ज़रूरत होगी तो आप इन टॉप होलसेल मार्केट का रुख कर सकते हैं।

Download Lio App

7 Comments

  • So much of information in just one article. Well researched blog. Amazing content.

    • Hi Samrat,

      Thank you so much for your kind words! Glad you like it, More on the way. 🙂

  • Mujhe apka yeh blog kaafi accha laga kaafi details me aapne India ke top wholesale markets ke baare me bataya hai. Mai ek textile shop owner hu toh mujhe yeh janna tha ki India ke top saste aur acche kapde wholesale rate me kaunse market me milenge? Kya ap mujhe yeh bata sakte hai?

    • Thankyou Jitendra ji apko yeh blog pasand aaya.
      Agar aap India ke best wholesale cloth market ke baare me janna chahte hai toh aapko wholesale rate me kapde – Surat ke kapda market, Delhi ke gandhi nagar aur sarojni nagar market me aasani se mil jaenge.

  • आपने अलग-अलग शहरों में कई थोक बाजारों के बारे में बताया, लेकिन क्या साउथ इंडिया में कोई ऐसा बाजार है जहाँ थोक में कपड़े और जूते मिलते हो? जैसे चेन्नई, हैदराबाद, या बैंगलोर जैसे शहरों में? प्लीज बताइये

    • धन्यवाद आपने इस ब्लॉग को सराहा और कमेंट किया। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि आपको कांचीपुरम साड़ी थोक बाजार जो की तमिलनाडु के कांचीपुरम क्षेत्र में भारतीय परंपरा के परिधान खासकर साड़ी होलसेल रेट में मिल जाएगी। इसके अलावा तमिलनाडु के चेन्नई में आपको बहुत से होलसेल मार्केट मिल जाएंगे जैसे पोंडी बाजार, रिची स्ट्रीट, कोयम्बेडु होलसेल मार्केट इत्यादि।

  • भारत में टॉप थोक बाजारों पर इस जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट के लिए धन्यवाद! मुझे जहाँ तक समझ आया है दिल्ली और मुंबई में ही सबसे बेस्ट होलसेल मार्केट हैं, क्या आप मुझे यह बता सकते हैं कि उन मार्केट में कब जाना चाहिए या इससे जुड़ी कोई और जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join the Lio Tribe

Receive a dose of
Inspiration and Innovation
in your Inbox.


Give your weekly dose of Lio’s genius delivered straight to your inbox.
Subscribe Today!