ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to Start Saree Business in Hindi

ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to Start Saree Business in Hindi

इस लेख में हम बताएँगे की भारत में ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस कैसे शुरू करें और साथ ही हम ये भी बताएँगे की कैसे आप इसे अपने घर शुरू कर सकते हैं। साथ ही इस लेख में यह भी पढ़ें की कौनसा साड़ी का बिज़नेस मॉडल सफल है और क्यों?

भारत विभिन्न जातियों, संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों के साथ एक विविध भूमि है जहां हर धर्म-जात के लोगों की जीवन शैली एक दूसरे से भिन्न होती है।

कई परंपराओं और संस्कृतियों के साथ, ऐसे जातीय कपड़े अस्तित्व में आते हैं जो एक दूसरे में भिन्न होते हैं। इन्हीं परम्पराओं में से एक है साड़ी। साड़ी, जिसे पारंपरिक भारतीय जातीय परिधानों में से एक माना जाता है, पूरे देश में संस्कृति के अनुसार कई शैलियों में पहना जाता है।

साड़ी को हिंदू परंपरा के लिए एक उपहार के रूप में भी जाना जाता है, जो आमतौर पर 3.5 से 9 गज लम्बी होती है, इसे कई तरह से पहना जा सकता है जो इसकी सुंदरता और भारतीय संस्कृति में साड़ी के महत्व को दर्शाता है। ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस शुरू करने के लिए ज़रूरी टिप्स नीचे पढ़ें।

देश भर के कई हिस्सों में, साड़ी को दुल्हन के पहनावे के लिए एक आवश्यक परिधान माना जाता है। यहाँ तक की पारंपरिक ईसाई दुल्हनें भी भारत में क्रिश्चियन वेडिंग गाउन के बजाय एक लंबी सफेद आस्तीन वाले ब्लाउज के साथ सफेद साड़ी पहनना पसंद करती हैं। दक्षिण भारत में भी साड़ी को पारम्परिक गहनों के साथ अलग-अलग तरह से सजाया जाता है।

टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए बेस्ट है Lio App

टेक्सटाइल केटेगरी की रेडीमेड टेम्पलेट्स टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए बेस्ट है। डिलीवरी चालान, बिल, आदि सभी चीज़ें आप अब आसानी से बना सकते हैं।

वो भी फ्री में

ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस क्या है और यह कितना लाभदायक है?

ऊपर इस लेख में हमने आपको यह तो बता दिया की साड़ी का भारतीय संस्कृति में कितना महत्त्व है लेकिन यहाँ आप जानेंगे की आखिर ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस क्या है और यह कितना अच्छा और मुनाफेदार है। 

साड़ी का बिज़नेस असल में तीन प्रकार का होता है, 

होलसेल बिज़नेस

होलसेल साड़ी के बिज़नेस में आप ऐसे साड़ी निर्माता से संपर्क करते हैं जो आपको बड़ी मात्रा में साड़ियाँ भेजे और आप उसे बड़ी मात्रा में ही आगे छोटे-बड़े रिटेल दुकानदारों को बेचें।

रिटेल बिज़नेस

साड़ी खुदरा दुकान- जैसा की हमने ऊपर बताया है, वैसे ही रिटेल साड़ी का बिज़नेस वो होता है जहाँ आप एक साड़ी की रिटेल दुकान से अपने लोकल एरिया में ग्राहकों को सीधे साड़ियाँ बेचते हैं। 

ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस

अब यह तीसरी केटेगरी हाल ही के सालों में उभर कर आयी है, आजकल जहाँ बड़े-बड़े ब्रांड्स अपने सामानों को होम डिलीवरी करते हैं ऐसे में आप भी बिना कोई दुकान लिए, अपने घर से ही साड़ी का ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

ऑनलाइन बिज़नेस

इस बिज़नेस की सबसे बड़ी खासियत है की आपको ना जगह का खर्च होगा ना ही किसी स्टाफ का, बस अपनी साड़ियों के स्टॉक को आप अपने घरों में रखें और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि पर लिस्ट कर दें। आज के दौर में सोशल मीडिया से बड़ा बाज़ार कोई और नहीं है क्यूंकि भारत की बड़ी जनसँख्या आज स्मार्टफोन का उपयोग करती है। 

अब अगर हम ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस से प्रॉफिट की बात करें तो इस बिज़नेस में आपको औसतन लगभग 25 से 40% तक का प्रॉफिट हो सकता है, लेकिन यह प्रॉफिट साड़ियों के प्रकार पर निर्भर करता है। 

ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस कैसे शुरू करें 

यह सवाल थोड़ा बड़ा है इसलिए हम आपको एक-एक स्टेप्स में इस सवाल का जवाब देंगे ताकि आपको अपने साड़ियों के बिज़नेस को शुरू करने में और भी ज्यादा आसानी हो। 

1. साड़ी का बिज़नेस शुरू करने की लागत निर्धारित करें

हर बिज़नेस को लागत की आवश्यकता होती है इसलिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने साड़ियों के बिज़नेस के लिए लगने वाली लागत जानते हैं। आपको साड़ियों की लागत, मार्केटिंग की लागत, जगह आदि की लागत के बारे में सोचना होगा, और यदि आप एक दुकान किराए पर ले रहे हैं तो इससे आपकी लागत और बढ़ेगी।

ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस शुरू करने की लागत निर्धारित करने के बाद आपको आगे चलकर लागत का अनुमान लगाने की आवश्यकता होगी। किसी बिज़नेस की चल रही या चलने वाली लागत वह है जो पूरे बिज़नेस को चलाने के लिए ज़रूरी होती है। इसमें बिजली, किराया, साड़ियों को खरीदने के लिए आवश्यक लागत के साथ स्टाफ के वेतन शामिल हैं।

यह भी ज़रूर पढ़ें
भारत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री – सम्पूर्ण जानकारी / Textile Industry in India
Textile Companies in India
How to start a Textile Business in India?

भारत में 17 बड़े और टॉप होलसेल मार्केट

2. एक बिज़नेस प्लान बनाएं

यह किसी भी बिज़नेस को शुरू करने का पहला कदम होता है इसलिए आपको थोड़ा और प्रयास करना होगा और अपने बिज़नेस का प्लान बनाने में 100% ध्यान देना होगा। एक अच्छी तरह से तैयार बिज़नेस प्लान के लिए धन या अन्य सहायता को सुरक्षित करने और बुनियादी बातों को ध्यान में रखते हुए शुरू करने की आवश्यकता होती है। 

ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस शुरू करने के लिए भी आपको बिज़नेस प्लान बनाना होगा।

बिज़नेस प्लान

फैशन इंडस्ट्री में भविष्य के बारे में सोचना आसान नहीं है; आपके प्लान को लचीला बनाने की आवश्यकता है और आपको चुनौती के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। यदि आपका विचार आगे बढ़ता है और आप अपने बिज़नेस को बहुत तेज़ी से आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो एक अन्य योजना रखना समझदारी है।

अपना साड़ी का बिजनेस मैनेज कीजिये अपनी भाषा में

Lio App में आप अपनी भाषा में अपने बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं। Lio App में हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी ऐसी कुल 10 भारतीय भाषाएं उपलब्ध है।

वो भी फ्री में

3. रिसर्च करें 

रिसर्च करना अपना ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। आपको यह जानना होगा कि साड़ी के बिज़नेस में क्या होता है और उस बिज़नेस को कैसे संभालते हैं।

आपकी रिसर्च में ऐसे पहलू भी होने चाहिए जैसे कि कौनसी डिज़ाइन ट्रेंड में है, ग्राहकों की ज़रूरतें क्या हैं, और कौन सी कपड़ा सामग्री सबसे अच्छी है। इसके अलावा, आपको यह भी पता लगाना चाहिए कि साड़ी के बिज़नेस के लिए अन्य आवश्यकताएं क्या हैं।

रिसर्च करें 

उस एरिया की रिसर्च करें जहाँ आप अपना साड़ियों का बिज़नेस करने का सोच रहे हैं। यदि आपके राज्य में एक बड़ा भारतीय समुदाय नहीं है, तो आपको अपने बिज़नेस को सफल बनाना मुश्किल हो सकता है।

यदि आप ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस शुरू करते हैं और अपनी साड़ियों को ऑनलाइन बेचने की योजना बनाते हैं तो यह इतनी बड़ी समस्या नहीं होगी, पर बस आप इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले रिसर्च ज़रूर कर लें।

4. जगह का चयन करें 

वैसे तो घर से साड़ी का बिजनेस किया जा सकता है, लेकिन फिर भी अगर आपके पास कोई साफ-सुथरी जगह है जो काफी बड़ी है तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। 

आप साड़ियों को ऑनलाइन ई-कॉमर्स बाजारों में भी बेच सकते हैं। इससे आपको बड़ी भीड़ तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, अपने सामान को उन स्थानीय रिटेल स्टोरों को बेचें जो कढ़ाई वाली साड़ियाँ बेचते हैं।

5. साड़ी खुदरा दुकान से अनुभव प्राप्त करें

ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस में अनुभव बहुत ज़रूरी है और साड़ी के बिज़नेस में अनुभव हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप कुछ समय एक साड़ी की दुकान में काम करें। इस तरह आप सीखेंगे कि ग्राहक से कैसे बात करें, साड़ियों को कैसे बेचा जाए, और अन्य चीजें क्या हैं जो आपको अपने साड़ियों के बिज़नेस में काफी मदद करेंगे।

स्टॉक से लेकर एकाउंट्स तक सब कुछ सम्भालिये आसानी से

Lio App के फ्री रजिस्टर और प्रीमियम फीचर्स के साथ अपने ऑनलाइन साड़ी के बिजनेस के स्टॉक से लेकर एकाउंट्स तक सब सम्भालिये आसानी से।

वो भी फ्री में

6. अपने साड़ी के बिज़नेस को रजिस्टर करें

अब तक अगर आपने एक साड़ी के बिज़नेस की लागत की जरूरतों को पूरा कर लिया है और अनुभव प्राप्त कर लिया है, तो आप ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएं।

सबसे पहले आपको अपने साड़ी बिज़नेस के लिए एक अच्छे और सबसे हटकर नाम के बारे में सोचना होगा और अपने साड़ी बिज़नेस को कानूनी रूप में रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको जीएसटी नंबर और पैन कार्ड नंबर की जरूरत होगी।

एक बार जब आप अपने इस साड़ी के बिज़नेस को रजिस्टर कर लेते हैं तो आपको बिज़नेस चलाने के लिए ज़रूरी परमिट और लाइसेंस सभी चीज़ें आपको मिल जाएगी। आपको टैक्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना होगा। वैसे तो यह रजिस्ट्रेशन बहुत ही सरल होता है लेकिन यह एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होता है।

अपने राज्य की बिज़नेस की नीति देखें। एक बार जब आप इसे प्राप्त कर लेते हैं तो आपको एक बैंक खाता खोलने की ज़रूरत होती है। आप एकमात्र मालिक या पार्टनरशिप फर्म के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह आपकी आवश्यकता के अनुसार है।

इस तरह आप अपना ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस बिना ज्यादा कागज़ी कार्यवाही के आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं।

7. बिज़नेस लाइसेंस और इंश्योरेंस प्राप्त करें

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किस लाइसेंस की आवश्यकता होगी, यह जानने के लिए अपने स्थानीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण से संपर्क करें।

हालांकि आवश्यकताएं अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगी, आप रिसेलर या सेलिंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिक्री टैक्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आपको अपने स्थानीय राजस्व विभाग के कार्यालय से भी संपर्क करना होगा।

बिज़नेस लाइसेंस और इंश्योरेंस

भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए आपको ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस के लिए इंश्योरेंस खरीदना होगा। चूंकि यह एक साड़ी का बिज़नेस है, इसलिए बहुत सी चीजें गलत हो सकती हैं जैसे आग, चोरी, और कोई अन्य हानि। आप एक श्रमिक मुआवजा बीमा भी खरीद सकते हैं।

8. अपने ग्राहकों को जानें

आपके ग्राहकों में व्यापारी शामिल हो सकते हैं जो साड़ी के सभी प्रकार और किस्मों को बेचते हैं। आपका टारगेट ग्रुप बहुत बड़ा हो सकता है, और आप एक और सभी की मांगों को पूरा करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।

Must Read
How to start garment business in India? / भारत में गारमेंट बिज़नेस कैसे शुरू करें
How to start an online Clothing Business? / भारत में ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे शुरू करें
Textile Business Ideas

इसलिए, सबसे अच्छा विकल्प यह है कि जब आप शुरू करें तो अपने ग्राहकों को सीमित करें। बस एक या दो तरह के ग्राहकों की मांगों को पूरा करने का प्रयास करें। 

9. साड़ियों की कीमत तय करें

आपका ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस आपको अच्छी खासी प्रॉफिट मार्जिन दे सकता है बस आपको अपनी साड़ियों की कीमत सही तय करनी होगी।

अपनी साड़ियों के लिए एक उचित और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारित करना बहुत ज़रूरी है। इस डिजिटल दुनिया में, ग्राहक आसानी से अन्य जगह से या इंटरनेट से साड़ी की कीमत का पता लगा सकते हैं।

यदि उन्हें पता लगा कि आपकी कीमतें अन्य दुकानों की कीमत से अधिक हैं तो निश्चित रूप से आपके ग्राहक आपसे दूर हो जाएंगे। इसलिए, हमेशा अपनी साड़ी के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारित करने का प्रयास करें।

साड़ी की कीमत तय करने के लिए आपको किसी प्रोफेशनल इंसान की मदद की जरूरत पड़ सकती है। वैसे तो साड़ियों की कीमत साड़ी के डिज़ाइन, सामग्री और पैटर्न के अनुसार अलग-अलग होती है और यदि यह एक डिज़ाइनर साड़ी है तो आपको उस कीमत पर बेचना होगा जो उसने साड़ी पर लिखी हुयी है।

इस तरह आप अपने ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस और बढ़ा सकते हैं।

नए दौर का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल डाटा मैनेजर

Lio app में आपको बिजनेस ऑटोमेशन केसाथ -साथ डैशबोर्ड, टीम मैनेजमेंट इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं जिससे आप आसानी से अपना बिजनेस मैनेज कर सकते हैं।

वो भी फ्री में

10. भारत में साड़ी निर्माता को ढूंढें | Saree Manufacturers in India

अगर आप साड़ी के बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो यह भी सबसे ज़रूरी है की आप भारत के तमाम साड़ी निर्माताओं/मैन्युफैक्चरर्स को ढूंढें और उनसे थोक रेट में साड़ियां लें।

भारत में साड़ी निर्माता को ढूंढें

अब बात आती है की भारत के टॉप साड़ी मैन्युफैक्चरर्स कौन और कहाँ हैं तो इसका जवाब बहुत आसान है। भारत के लगभग हर कोने में साड़ियाँ पहनी जाती है लेकिन पहनने का ढंग और स्टाइल अलग होता है इसलिए आपको अलग-अलग स्टाइल की साड़ियाँ भारत के अलग-अलग कोनों में आसानी से मिल जाएगी।

गुजरात, तमिल नाडु, बनारस और राजस्थान ये ऐसे इलाके हैं जहाँ आपको साड़ियों के बड़े-बड़े निर्माता आसानी से मिल जाएंगे और होलसेल रेट में आपको साड़ियाँ भी मिल जाएगी, यहाँ से आप अपने ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस का स्टॉक खरीद सकते हैं।

घर से ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

इस लेख में ऊपर हमने वो सारे प्लान और तथ्य बता दिए हैं जिनसे आप आसानी से अपना साड़ी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप शुरू में ज्यादा लागत नहीं लगाना चाहते हैं और कम से कम लागत में यह बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो इसका एक उपाय यह है की आप घर से ही साड़ी का ऑनलाइन बिज़नेस करें। 

घर से साड़ियों का बिज़नेस करने के अनेकों फायदे हैं, जैसे आपको दुकान नहीं लेनी पड़ेगी जिसका खर्च बचेगा, स्टाफ की पगार नहीं देनी होगी क्योंकि आप स्वयं यह बिज़नेस देखेंगे। इस लेख में आगे हम बताएँगे की वो कौनसे रास्ते हो सकते हैं जिस पर चल कर आप अपना ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस वो भी सफलतम रूप से शुरू कर सकते हैं। 

वेबसाइट बनाएं 

आज के दौर में जहाँ लोग सभी चीज़ें पहले ऑनलाइन सर्च करते हैं उसके बाद अगर उन्हें लगता है तब वो बहार से खरीदते हैं नहीं तो ऑनलाइन ही खरीद लेते हैं, ऐसे में आपको अगर अपना साड़ी का बिज़नेस सफल बनाना है तो आप सबसे पहले एक वेबसाइट बनाएं।

वेबसाइट बनाएं

आपकी साड़ी की दुकान के लिए एक वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है। यदि आपके पास अपनी साड़ी की दुकान के लिए एक वेबसाइट है, तो आप अपनी साड़ियों के अपने नए कलेक्शन को प्रदर्शित कर सकते हैं, कैटलॉग प्रदर्शित कर सकते हैं, चल रहे ऑफ़र और डिस्काउंट को अपनी ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस में प्रदर्शित कर सकते हैं।

इस तरह आप अपनी साड़ियों को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।

सोशल मीडिया में एक्टिव रहें 

अगर आप आज के इस दौर में साड़ी की ऑनलाइन दूकान शुरू करना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा ज़रूरी है की आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में एक्टिव रहें, सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – 

सोशल मीडिया

इंस्टाग्राम व् फेसबुक

इंस्टाग्राम में वैसे तो युवा ज्यादा हैं लेकिन अगर आप वहां अपनी साड़ियों की कलेक्शन के साथ अच्छे डिस्कोउन्ट्स और ऑफर्स दें और साथ ही होम डिलीवरी का वादा करें तो आप आसानी से इंस्टाग्राम पर अपना ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस सफल बना सकते हैं। 

वैसे ही फेसबुक में भी एक बड़ी मात्रा में भारतीय हैं तो आप आसानी से फेसबुक के मार्केटप्लेस पर अपनी साड़ियों के कलेक्शन सजा सकते हैं और अपने ग्राहकों को दिखा सकते हैं।

यह भी ज़रूर पढ़ें
भारत में 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस
भारत में 8 सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट
12 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडियाज़
भारत में 10 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस

व्हाट्सप्प

व्हाट्सप्प में अपनी साड़ियों की दुकान को लाने के बहुत से तरीके हैं जैसे आप WhatsApp Business को इनस्टॉल कर सकते हैं और उसमें अपनी साड़ियों के कैटेलॉग को प्रदर्शित कर सकते हैं साथ ही रेट के टैग को भी लगा सकते हैं। 

आप चाहें तो WhatsApp पर एक ग्रुप बना सकते हैं जिसमें अपने परिचितों, दोस्तों और राश्तेदारों को जोड़ लें और उस ग्रुप में अपनी साड़ियों का कलेक्शन भेजते रहे और आप अपने ख़ास लोगों को आगे शेयर करने भी कह सकते हैं जिससे आपके ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस का अच्छा-खासा प्रचार हो जाएगा। 

अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स

आज के दौर में बहुत से छोटे-बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स आ गए हैं जिसमें आप अपनी साड़ियों के कलेक्शन को लिस्ट करवा सकते हैं और उन्हें उचित रेट में वहां बेच सकते हैं। 

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio App कैसे आपका घर से ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस बढ़ाएगा?

Lio App एकमात्र ऐसा एप्प है जो आपके पर्सनल और प्रोफेशनल/बिज़नेस के रोज़ के डाटा को सही रूप से रिकॉर्ड करने में मदद करता है। टेक्सटाइल और साड़ियों के बिज़नेस के लिए तो Lio App सर्वश्रेष्ठ है, आप अपना स्टॉक का रिकॉर्ड, टाइम का रिकॉर्ड, ग्राहक की डिटेल्स, बिल, चालान, आर्डर की डिटेल्स, नकदी लेन-देन की सारी डिटेल्स Lio App में आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Lio App हिंदी, इंग्लिश सहित भारत के कुल 10 भाषाओँ में उपलब्ध है तो आप जिस भाषा में चाहें अपने रिकार्ड्स बना सकते हैं। साथ ही Lio App में 20 से ज्यादा केटेगरी की 60 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स हैं जो आपके डाटा को सही तरीके से रिकॉर्ड करने और मैनेज करने में आसान बनती हैं।

अगर आपका ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस है और आपने अभी तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है तो अभी करें और अपनी साड़ी के बिज़नेस में आगे बढ़ें।

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं। 

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें। 

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें। 

Share you files with friends and colleagues in hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

साड़ी के थोक बिज़नेस के लिए साड़ियाँ किस मार्केट से लेना चाहिए?

भारत में विभिन्न साड़ियों के मार्केट हैं लेकिन कुछ पारम्परिक साड़ियों के लिए बनारस, गुजरात, दक्षिण भारत में मैसूर, चेन्नई आदि प्रसिद्ध हैं।

क्या ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस ज्यादा प्रॉफिट देता है?

अगर आप कम निवेश में ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो घर से साड़ी का बिज़नेस सबसे बेस्ट विकल्प है। ऑनलाइन बिज़नेस में ना आपको ज्यादा लागत लगती है ना ही कोई टेंशन होती है।

आप ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस घर से कैसे शुरू कर सकते हैं?

घर से साड़ी का बिज़नेस करना सबसे सरल है, बस आपके पास अच्छा इंटरनेट और मोबाइल होना चाहिए जिसके सहारे आप अपने बिज़नेस की वेबसाइट बना पाएं और फिर अपनी साड़ियों के कलेक्शन को सोशल मीडिया व् अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म में लिस्ट कर पाएं।

और अंत में 

वैसे साड़ी हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और हम भारतीय कितने ही ज्यादा एडवांस या वेस्टर्न कल्चर को अपना लें लेकिन कुछ चीज़ें में हमारी भारतीयता झलकती ही है, उन्हीं में से एक है साड़ियां। 

अगर आपने घर से ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस शुरू करने की ठान ली है तो निश्चित रूप से इस लेख से आपको काफी मदद मिलेगी। घर से ऑनलाइन साड़ियों का बिज़नेस करना बहुत ही ज्यादा आसान और कम खर्चीला है। 

आपको सिर्फ एक लैपटॉप और स्मार्टफोन की ज़रूरत होगी साथ ही अच्छे से इंटरनेट कनेक्शन की ताकि आप अपनी साड़ियों के कलेक्शन को तेज़ी से इंटरनेट पर अपलोड कर पाएं और साथ ही अपने ग्राहकों से ऑनलाइन बातचीत कर पाएं और उन्हें फटाफट साड़ी चीज़ें ऑनलाइन दिखा एवं समझा पाएं।

Download Lio App

7 Comments

  • Jo online saree business mai shipping cost lagti hai, vo maximum kitni lagegi. Kaunsi shipping agency best rahegi iske liye?

    • Hi Sara,

      Shipping cost bahut saare factors par depend karta hai jaise location, mode-of-payment, package ka weight, etc. Shiprocket and Nimbuspost jaise online logistic companies se aap bahut asaani se delivery karva sakte ho.

  • Agar mere paas 3 choices hai, saree ka wholesale, ya retail, ya online business suru krne ka. Toh muje is time pr sabse jada profit kis business mai hoga?

    • Hi Diya,

      Agar aapke paas investment hai aur aapko budget ki chinta nahi hai to mai suggest karunga ke aap Wholesale business shuru karein, wholesale business mai aapke baki dono options se margins kam rahenge par zyada quantity mai samaan bikne se aap apna profit nikaal paayenge.

  • Ghar se saree business start karne me kitni investment lagegi?

  • Bahut ache se apne saadi business ke baare me bataya hai. Dhanywaad

  • Kya apke paas koi jankari hai ki hum kaunse market se saaree ache se rate me le sakte hai?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join the Lio Tribe

Receive a dose of
Inspiration and Innovation
in your Inbox.


Give your weekly dose of Lio’s genius delivered straight to your inbox.
Subscribe Today!