जीएसटी नंबर कैसे सर्च करें

जीएसटी नंबर कैसे सर्च करें

जीएसटी नंबर सर्च और इससे जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में पढ़ें।

जीएसटी जबसे लागू हुआ है यह टैक्स व्यवस्था अपने आप में भारत में बहुत से व्यापारियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अक्सर जीएसटी से जुड़ी सारी जानकारियां जानने का प्रयास करते रहते हैं।

आज हम आप सभी को यह बताने वाले हैं कि जीएसटी नंबर सर्च क्या है और कैसे आप अपने जीएसटी नंबर को सर्च कर सकते हैं।

GSTIN नंबर क्या है?

सरल शब्दों में कहा जाए तो जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड में संख्या होती है जो हर व्यक्ति की अलग होती है और जो पहचान में काम आती है वैसे ही GSTIN नंबर गुड्स एंड सर्विस टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो जीएसटी में पंजीकृत हर व्यापारी को मिलता है।

बिज़नेस का जीएसटी डाटा अब मैनेज करो मोबाइल पर

अब Lio app की रेडीमेड जीएसटी टेम्पलेट में रिकॉर्ड करो जीएसटी का पूरा डाटा आसानी से।

वो भी फ्री में

यह GSTIN संख्या नंबर और अक्षरों से मिल कर बनती है जैसे 37AKOFD9245T6CJ. आमतौर पर हर पंजीकृत डीलर को अपने व्यापार के सभी बिल में और अन्य कुछ जगह जीएसटी नम्बर (GSTIN) लिखना बहुत ज़रूरी है। 

अगर GSTIN की बात करें तो यह संख्या 15 अंकों की होती है जिसमें से शुरुआती दो अंक राज्य के कोड होते हैं, उसके बाद के अगले 10 अंक पंजीकरण करवा रहे व्यापारी के पैन नंबर की संख्या होती है।

उसके बाद 13वें नंबर का अंक एक राज्य के एक पैन रखने वाले के व्यापार का नंबर दर्शाता है फिर 14वां अंक हमेशा “Z” ही रहता है और आखिर अंक यानी 15वां अंक संख्या या अक्षर हो सकता है जो आमतौर पर गलतियां पकड़ने के लिए होता है।

क्या है जीएसटी नंबर सर्च बाय नेम?

GSTIN का उपयोग बहुत सी चीजों के लिए किया जाता है। व्यापार की पहचान, सप्लाई का विवरण, बिक्री, भुगतान इत्यादि साथ ही हर व्यापार में चालान और डेबिट नोट के लिए अपने GSTIN की आवश्यकता होती है।

जीएसटी नंबर सर्च कैसे करें?

यह एकदम सरल है, जीएसटी पोर्टल में GSTIN सर्च करने के सबसे सरल रास्ते हैं तीन विकल्प है। जिसके द्वारा जीएसटी नंबर चेक किया जा सकता है:

GSTIN/UIN द्वारा

यह सबसे सरल है, आपको यदि GSTIN/UIN नंबर मालूम है तो आप आसानी से GST रिटर्न्स और अन्य बहुत सी चीज़ें देख सकते हैं।

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से जीएसटी नंबर सर्च कर सकते हैं :

  • Step 1 – जीएसटी पोर्टल खोल लें 
  • Step 2 – सबसे पहले ऊपर होमपेज में “सर्च टैक्सपेयर” दिखेगा, उसमें जाएं 
  • Step 3 – फिर नंबर सर्च करने के लिए 3 में से एक विकल्प चुनें 
  • Step 4 – GSTIN नंबर पता है तो उसे क्लिक करें 
  • Step 5 – फिर नए पेज में खाली बॉक्स में GSTIN/UIN नंबर डालें 
  • Step 6 – फिर कैप्चा कोड डाल कर सर्च दबाएं 
  • Step 7 – सर्च करते ही आपको उस नम्बर से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से दिखेगी जैसे बिज़नेस का कानूनी नाम, पंजीकरण तिथि, बिज़नेस का स्थान इत्यादि इत्यादि 

अपने हाथों में रखो बिज़नेस और जीएसटी की बागडोर

Lio App के जीएसटी रजिस्टर में रिकॉर्ड करिये अपने बिज़नेस के जीएसटी का पूरा डाटा। कब, किसका, कितना जीएसटी का लेन-देन है रखो पूरा हिसाब मोबाइल पर।

वो भी फ्री में

PAN द्वारा

अगर आपको PAN नंबर पता है तो आप जीएसटी पोर्टल में जाकर पैन नंबर द्वारा उस पैन से जुड़े सभी GSTIN नंबर सर्च कर सकते हैं।

नीचे दिए गए चरणों के पालन करके आसानी से PAN नंबर द्वारा जीएसटी नम्बर सर्च किया जा सकता है:

  • जीएसटी पोर्टल पर “सर्च टैक्सपेयर” पर जाएं 
  • फिर पैन नंबर द्वारा सर्च पर जाएं 
  • अगले पेज में खाली बॉक्स आएगा जिसमें पैन नंबर डालें 
  • पैन नंबर के बाद कैप्चा कोड डालें 
  • फिर सर्च का बटन दबाते ही उस GSTIN नंबर की सारी जानकारी आपको मिलेगी

कम्पोजीशन स्कीम द्वारा

अगर किसी व्यापारी ने कम्पोजीशन स्कीम के तहत पंजीकरण करवाया है तो आप आसनी से GSTIN की वैद्यता सर्च कर सकते हैं।

कम्पोजीशन स्कीम का जीएसटी नंबर सर्च करने के लिए जीएसटी पोर्टल के होमपेज पर सर्च करें फिर कम्पोजीशन स्कीम डालें और GSTIN की सारी जानकारी आपकी स्क्रीन के सामने होगी। 

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

और अंत में 

जीएसटी नंबर सर्च जैसी व्यवस्थाओं को सरकार द्वारा आसान बनाया गया ही ताकि कोई भी कभी भी किसी भी बिज़नेस की प्रामाणिकता जांच करना आसान हो गया है।

Download Lio App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join the Lio Tribe

Receive a dose of
Inspiration and Innovation
in your Inbox.


Give your weekly dose of Lio’s genius delivered straight to your inbox.
Subscribe Today!