भारत में 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस | Successful business of India

भारत में 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस | Successful business of India

भारत एक ऐसा देश है जहाँ हर रोज़ हर उम्र का इंसान सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस ढूंढता है और उसमें अपना भविष्य बनाने का प्रयास करता है।

क्या आप भी ऐसा कोई बिज़नेस तलाश कर रहे हैं जो सबसे ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस हो तो इस लेख को पढ़ें और जानें की ऐसे कौनसे बिज़नेस है जो कम लागत में बिना बड़े जोखिम उठाये आसानी से शुरू किये जा सकते हैं। नीचे लिस्ट में ऐसे बिज़नेस की पूरी जानकारी दी हुयी है जो आसानी से आपको मोटी कमाई करवा सके और आपको बाजार में कोई घाटा भी ना मिले।

अगर आप अपना बिजनेस सही तरीके से मैनेज करना चाहते हो तो नीचे दी हुयी नीली बटन दबाकर Lio App डाउनलोड करें।

भारत में 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस

#1 जनरल स्टोर 

यह एक सदाबहार और साल के पूरे 365 दिन सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है, आप जहाँ भी रहते हैं रोज़मर्रा के सामान और किराने की ज़रूरत हर इंसान को होती है ऐसे में अगर आप अपने आसपास के क्षेत्र में थोड़ा सोच-समझ कर और एक जगह लेकर आसानी से जनरल स्टोर खोल सकते हैं। 

इस बिज़नेस में पैसे भी ज्यादा नहीं लगते हैं और सबसे अच्छी बात ये भी है की इस बिज़नेस में आपकी पढ़ाई या डिग्री कोई मायने नहीं रखती, अगर आपको थोड़ा बहुत जोड़ना-घटाना आता है तो आप आसानी से अपने एरिया में शानदार स्टोर खोल सकते हैं और साल भर अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

आपके जनरल स्टोर का जनरल मैनेजर

Lio App में कैश रजिस्टर, क्रेडिट-डेबिट रजिस्टर इत्यादि जैसे 100 से ज्यादा रेडीमेड रजिस्टर हैं। बस ऐप डाउनलोड कीजिये और अपना बिजनेस मैनेज कीजिये।

वो भी फ्री में

लागत 

अगर लागत की बात करें तो शुरुआत में आपको किराये से जगह लेने में और स्टोर में सामान लाने में लगभग 1 लाख रूपए लग जाएंगे

प्रॉफिट

अगर शुरुआती प्रॉफिट की बात करें तो लगभग 20,000 महीना आसानी से कमा सकते हैं।

general store business idea in hindi

#2 सुपरमार्केट 

अगर आपके पास थोड़ी लागत है और आप सबसे चलने वाला बिज़नेस ढूंढ रहे हैं तो सुपरमार्केट आपके लिए ही है, एक थोड़ी बड़ी जगह में सुपरमार्केट जहाँ आसपास सोसाइटी और फ्लैट्स हो तो आपका सुपरमार्केट बेहतरीन चलेगा, आप इसमें ग्रोसरी, रोज़मर्रा के सामान और सब्जियां आदि रख सकते हैं जो निश्चित तौर पर आपको रोज़ मोटी कमाई करवाएगी।

लागत

लागत की तो लगभग शुरुआत में आपको 4-5 लाख लग जाएगा

प्रॉफिट

शुरुआती महीने की प्रॉफिट 30 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक हो सकते हैं। 

Supermarket images
Image Source- https://www.supermarketnews.com/center-store/how-coronavirus-crisis-changing-grocery-shopping

#3 क्लाउड किचन 

आज के दौर में जहाँ सारी चीज़ें ऑनलाइन मिल रही हैं वहीं अगर आपको अच्छा खाने बनाने का शौक है और आप स्वादिष्ट खाना बना लेते हैं तो आप अपने घर पर ही एक अपने किचन से सारा काम संभाल सकते हैं और ऑनलाइन ऑर्डर्स लेकर बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। 

आपको बस ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी वालों के साथ हाथ मिलाना है और उन एप्प्स पर अपने किचन को लिस्ट करना है फिर देखिये कैसे आपके पास ऑर्डर्स की लाइन लग जाएगी।  

लागत 

लागत वैसे तो क्लाउड किचन में सबसे कम है जैसे आपको सिर्फ खाना बनाने वाला कच्चा सामान लेना होगा और इसके अलावा कुछ बर्तन बस।  

प्रॉफिट 

क्लाउड किचन में लगभग आप हर आर्डर पर 30% से ज्यादा आसानी से बचा सकते हैं और घर बैठे हज़ारों रूपए कमा सकते हैं। 

cloud kitchen business idea in hindi

#4 आर्गेनिक फार्मिंग 

आज हम सभी रफ़्तार से भरी लाइफ जी रहे हैं, ऐसी लाइफ को स्वस्थ और फिट रखने के लिए लोग बहुत सारे प्रयत्न कर रहे हैं, अगर हम खान-पान की बात करें तो आज की पीढ़ी और हमसे एक पहली पीढ़ी भी आर्गेनिक खाने और फार्मिंग की ओर बढ़ रही है, जहाँ एक ओर लोग आर्गेनिक फल और सब्जियाँ खरीद रहे हैं वहीं अगर आप चाहें तो आसानी से आर्गेनिक फार्मिंग शुरू कर सकते हैं, यह एक सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस साबित हो सकता है।

अपना फार्मिंग बिजनेस मैनेज कीजिये अपनी भाषा में

Lio App में आप अपनी भाषा में अपने बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं। Lio App में हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी ऐसी कुल 10 भारतीय भाषाएं उपलब्ध है।

वो भी फ्री में

आर्गेनिक फार्मिंग में वैसे तो कोई भी केमिकल या अन्य कोई ऐसी वैसी चीज़ें नहीं,  यह पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से की जाती है और फल सब्जियाँ भी नेचुरल तरीकों से उगाई जाती है तो अगर आपके पास ज़मीन है तो आपको ना कोई बाहरी खर्च लगेगा ना कोई बड़ी लागत। आप अगर चाहें तो अपने आर्गेनिक सामान ऑनलाइन बेचिये या सीधे किसी बड़े ब्रांड को, आपका मुनाफा पक्का ही है। 

organic farming business idea in hindi

#5 रेस्टॉरेंट 

आज 21वीं सदी के इस दौर में खाना एक प्रकार की लक्ज़री में आता है, लोग लगभग रोज़ घर के बाहर खाना पसंद करते हैं और अगर आप कोई ऐसा रेस्टॉरेंट लेकर आते हैं जो उचित दाम में स्वादिष्ट खाना दे तो आपका ये बिज़नेस सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस साबित होगा।

यदि आपके पास इतनी लागत नही है कि आप एक अच्छा बड़ा सेट-अप डालें तो आप एक छोटे रेस्टोरेंट से शुरू कर सकते हैं।

लागत 

शुरू में आपको कुछ अच्छे काम करने वाले, खाना बनाने वाले लोगों और एक अच्छी जगह की जरूरत होगी जहाँ आप अपना रेस्टॉरेंट का बिज़नेस चला पाएं।

प्रॉफिट 

इस बिज़नेस में कम से कम 25-30% का प्रॉफिट कमा सकते है।

#6 केटरिंग 

शादी, पार्टी या अन्य ऐसे कई मौके होते हैं जब हमें एक कुशल और बेहतरीन केटरर की आवश्यकता होती है क्योंकि इतनी बड़ी दावत में कोई भी स्वयं खाना नहीं बना सकता है। 

केटरिंग का बिज़नेस जितना आसान है उतना ही न्यूनतम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है, आपको बस कुछ अच्छा खाना बनाने वाले लोग और कुछ बर्तन की आवश्यकता होगी।

लागत 

कैटरिंग के बिज़नेस के लिए आपको लगभग 1-2 लाख रुपयों की आवश्यकता होगी

प्रॉफिट 

कैटरिंग के बिज़नेस में 30% तक प्रॉफिट मार्जिन होता है जो कि शुरुआती तौर के लिए बेहद आकर्षक है।

catering business idea in hindi

#7 रेडीमेड नमकीन 

आजकल लगभग हर घर में लोग कामकाजी हैं और महिलाएं भी आजकल घर पर नाश्ता या नमकीन बनाना पसंद नहीं करती हैं। त्यौहार, पार्टी, शादी या सामान्यतः रोज ही एक स्वादिष्ट नमकीन की मांग होती है ऐसे में नमकीन का बिज़नेस शुरुआत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस बन सकता है और आपको आसानी से लाखों रुपये की कमाई दे सकता है।

स्टॉक से लेकर एकाउंट्स तक सब कुछ सम्भालिये आसानी से

Lio App के फ्री रजिस्टर और प्रीमियम फीचर्स के साथ अपने नमकीन बिजनेस के स्टॉक से लेकर एकाउंट्स तक सब सम्भालिये आसानी से।

वो भी फ्री में

लागत 

आपको बस अच्छे कामगार लोग चाहिए होंगे जो नमकीन और इसमें अच्छी वैरायटी बनाना जानते हों और एक छोटी जगह में भी आपका काम आसानी से हो जाएगा। 

प्रॉफिट 

जिस बिज़नेस में लागत सबसे कम हो असल में वही अपने आप में सबसे बड़ा प्रॉफिट है।

Readymade Namkeen business idea in hindi

#8 टेंट हॉउस

टेंट हॉउस का बिज़नेस भी आज के इस दौर में सबसे अच्छा माना जा सकता है, शादी, पार्टी, घरेलु फंक्शन, धार्मिक आयोजन, मंदिर या ऐसी बहुत सी जगह है जहाँ टेंट की आवश्यकता होती है।

इस बिज़नेस में आपको शुरुआत में बस थोड़े से निवेश की आवश्यकता होगी और फिर एक बार जब आप अपने क्षेत्र में जम गए तो आसानी से आपको शादी, पार्टी या अन्य त्यौहारों के आयोजनों के लिए आर्डर मिलेंगे। 

लागत 

शुरुआती लागत 1 लाख भी हो सकती है और अगर आप समय की मांग के अनुसार भव्य और फैंसी टेंट रखते हैं तो यह लागत बढ़ सकती है।

प्रॉफिट 

टेंट हाउस में आप अनुमान लगा लीजिए कि एक आयोजन में आप आसानी से 30 से 50 हज़ार रुपये कमा सकते हैं।

tent house images
Image Source- https://dashmeshtenthouse.com/

#9 बेकरी बिज़नेस 

बेकरी के प्रोडक्ट्स आज के दौर में काफी तेजी से बाज़ार में बिक रहे हैं, इनमें आते हैं टेस्टी पेस्ट्री, बिस्किट्स और अलग अलग फ्लेवर के स्वादिष्ट केक। 

अगर आप इनमें से कोई भी उत्पाद घर पर आसानी से बना सकते हैं तो आपको किसी बड़ी लागत की जरुरत नहीं है बस आप आसानी से ऑनलाइन स्टोर सेटअप कीजिये और घर से बेचिये अपने बेकरी प्रोडक्ट्स। 

लागत 

जैसा की पहला बताया गया की आपको अगर कोई जगह लेकर बेकरी शॉप शुरू करनी है तो हो सकता है बजट बढ़ जाए इसलिए इस बिज़नेस को घर से भी शुरू किया जा सकता है।

प्रॉफिट 

अगर आप घर से बेकरी स्टोर चला रहे हैं तो बिज़नेस के तौर पर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

bakery business idea in hindi

#10 मसाले का बिज़नेस 

भारत में जहाँ इतनी बड़ी जनसँख्या है वहीँ हर प्रदेश और हर शहर में ख़ास अलग-अलग खान-पान है तो खाने के मसालों का बिज़नेस वैसे भी सर्वश्रेष्ठ है।

खाने के मसालों की आवश्यकता हर घर में होती है और ऐसे में अगर आप थोड़ी लागत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो मसाले का बिज़नेस सबसे अच्छा साबित हो सकता है।

नए दौर का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल डाटा मैनेजर

Lio app में आप आसानी से अपने डाटा रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ ही उस डाटा को अपने ग्राहकों या सप्लायर से शेयर कर सकते हैं।

वो भी फ्री में

लागत 

लागत के तौर पर आपको चक्की और खड़े मसाले लगेंगे जो की बहुत ही न्यूनतम मूल्य में आ जाते हैं। 

प्रॉफिट 

इसे अगर उद्योग बना दिया जाए और  में शुरू किया जाए तो यह 50 हज़ार से ज्यादा कमाई हो सकती है। 

masale ka business

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

इंडिया में अपना खुद का बिज़नेस करना और उसमें सफल होना ज्यादा मुश्किल नहीं है, बस शर्त यह है कि आप लगन और मेहनत से उस बिज़नेस को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की सोच रखें।

वैसे तो हमने इंडिया में सबसे अच्छा बिज़नेस कौनसा है इसकी पूरी लिस्ट ऊपर आपसे साझा की हुई है लेकिन ये भी बताना जरूरी है कि सबसे अच्छा बिज़नेस वही है जिसमें कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिले, जैसे कैटरिंग में 1 लाख खर्च कर के आपको 10 लाख का आर्डर मिले जिसमें आप आराम से 3-4 लाख की आमदनी कर सकते हैं।

इंडिया में बिज़नेस करना जितना बड़ा रिस्क का काम है उतना ही मुनाफा भी देता है इसलिए लोग हर उम्र में, हर पेशे में हर जगह एक ना एक बार ये जरूर सोचते हैं कि बिज़नेस शुरू किया जाए और आसानी से कुछ ही सालों में अच्छा मुनाफा कमा लिया जाए।

एक बार जब आप आपको ये पता चल जाये कि इंडिया में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है तब तो समझ लीजिए आपका आधे से ज्यादा काम हो गया क्योंकि उसके बाद केवल यही चीज़ बचती है कि उस बिज़नेस को कैसे बढ़ाया जाए और कैसे मुनाफा कमाया जाए।

इंडिया में किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के पहले बारीकी से जाँच कर लें, उस व्यापार की लागत क्या है, कितनी आमदनी है, उस बिज़नेस में पहले से कौन-कौन है जो आपके बिज़नेस के लिए चुनौती हो सकते हैं, आपके पास कौन आएगा या आपके ग्राहक कौन होंगे।

अगर आपने यह सब प्लान कर लिया है और खुद को बिज़नेस के लिए तैयार कर लिए हैं तो समझिए आपका 80% काम हो गया क्योंकि 20% प्रॉफिट बाज़ार पर निर्भर करेगा, उस सामान की मांग है या नहीं, अगर है तो कितनी है वगैरह वगैरह, तो ऊपर दिए बिज़नेस आइडियाज़ से शुरू कीजिये अपना बिज़नेस और आगे बढ़िए तेजी से।

यह भी पढ़ें: भारत में लघु उद्योग के फायदे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio आपके बिज़नेस में कैसे मदद कर सकता है

Lio App के साथ आप अपने बिज़नेस के सारे डाटा एक जगह पर रिकॉर्ड करके रख सकते हैं और समय पड़ने पर उन रिकार्ड्स को अपनों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। चाहे बिज़नेस हो या घर के रिकार्ड्स हो या कोई भी अन्य चीज़ Lio पर 60 से ज्यादा टेम्पलेट्स उपलब्ध हैं जैसे कैश रजिस्टर, इनकम रजिस्टर, खर्च रजिस्टर, जीएसटी रजिस्टर, स्टॉक मैनेजमेंट रजिस्टर।

ऐसे अन्य कई रजिस्टर की मदद से आप आसानी से अपने बिज़नेस का सारा डाटा आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं और बिना पेपर वेस्ट किये मोबाइल पर ही अपना सब काम कर सकते हैं, बड़ी बात यह भी है की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कहाँ से हैं क्योंकि Lio में 10 क्षेत्रीय भाषाएं उपलब्ध हैं जिनमें आप आसानी से अपने रिकार्ड्स बना सकते हैं।

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।

Share you files with friends and colleagues in hindi

और अंत में

वैसे तो बिज़नेस ऐसा है जो समय-समय पर लोगों की ज़रूरतों के अनुसार बदलते रहता है लेकिन ऊपर हमने ये सदाबहार बिज़नेस की एक लिस्ट दी है जो भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है।

Download Lio App

3 Comments

  • Is blog bahut accha hai, yaha mujhe business ideas ke saath business manage karne ki bhi information mil gayi. Thankyou so much.

    • Thankyou Arvind Ji,
      Aapne is blog ko poora padha, like kiya aur hume comment karke bataya. Humare Lio ke blogs ke sath aise hi jude rahiye.

  • Namaste, mujhe ek chota lekin thoda jyada kamai wala business shuru karna hai jaise kirana dukan. Kya aap mujhe ye bata sakte hai ki mai apni kirana dukan kaise shuru karu aur usme kitna investment lagega?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join the Lio Tribe

Receive a dose of
Inspiration and Innovation
in your Inbox.


Give your weekly dose of Lio’s genius delivered straight to your inbox.
Subscribe Today!