अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें

अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें

आपने ये तो सुना ही होगा कि सोचने और करने में बहुत फर्क होता है। इस लेख में हम आपको वो सारे सीक्रेट बताएँगे जिससे आपको यह पता चल सके की बिजनेस कैसे शुरू करें।

भारत में इतनी विविधताएं हैं और हर कोने से हर व्यक्ति यही चाहता है कि वो अपने जीवन में एक ऐसा मुकाम हासिल कर सके जहाँ उन्हें आज़ादी, आर्थिक स्थिरता और भविष्य के बारे में ज्यादा सोचना ना पड़े। इसी चाहत को पूरा करने के लिए हर इंसान चाहता है कि वो एक सफल बिज़नेस शुरू करे और आराम से उस बिजनेस को चला सके।

भारत में बिजनेस करना कभी आसान नहीं होता। हम में से बहुत से लोग खुद के मालिक होने का सपना देखते हैं, हम सभी किसी और के लिए काम करना पसंद नहीं करते हैं।

यदि आप यह जानना चाहते हैं की बिजनेस कैसे शुरू करें और यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो विश्वास की उस छलांग को लेने के इच्छुक हैं जहाँ से आपको वो सारा सुकून मिल सके, तो भारत में बिजनेस शुरू करने के लिए हमने इस लेख में आपके लिए एक सफल बिजनेस शुरू करने की गाइड बनाई है। अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

बिजनेस शुरू करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

बिजनेस शुरू करने से पहले आपको ये सोचना होगा कि क्या आपका बिजनेस आईडिया काफी अच्छा है? क्या आपका बिजनेस किसी भी परिस्थिति में बढ़ सकता है? क्या यह लाभदायक हो सकता है, और आपके पास बिजनेस कैसे शुरू करें इसका प्लान है? क्या बिजनेस आईडिया के लिए आपके पास आवश्यक निवेश है?

ऐसी बहुत सी बातें हैं जो आपको ध्यान में रखना पड़ता है क्योंकि जब तक आप कोशिश नहीं करते, तब तक आपको सफलता नापने का कोई तरीका नहीं है, है ना? इस लेख में हमने आपके लिए वो सारी बातें बताई है जो आपको बिजनेस शुरू करने से पहले जाननी बहुत ज़रूरी है।

आपके गांव के बिजनेस का मैनेजर

Lio App में है रेडीमेड टेम्पलेट्स जहाँ आप अपने गांव के बिजनेस का पूरा मैनेजमेंट आसानी से कर सकते हैं, वो भी अपनी ज़रूरत के हिसाब से।

वो भी फ्री में

सावधान रहें और सही व्यवसाय चुनें

बिजनेस शुरू करने से पहले बाजार का अच्छी तरह से अध्ययन करें, वर्तमान बाजार की मांग के बारे में गहन शोध करें और फिर तय करें कि आप कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या आप किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। इससे आपको बिजनेस कैसे शुरू करें यह प्लान बनाने में ज्यादा आसानी होगी। 

गतिविधि का मतलब विकास नहीं है

बिजनेस चलाते समय, याद रखें कि सिर्फ इसलिए कि आप कई चीजों को आजमा रहे हैं, नए प्रोडक्ट, सर्विस, कर्मचारियों या किसी भी चीज़ को लॉन्च करने से विकास नहीं होता है।

एक अच्छा नकदी प्रवाह रखें

अच्छा नकदी प्रवाह रखें

बिजनेस शुरू करने से पहले जानने वाली महत्वपूर्ण चीजों में से एक है नकदी प्रवाह। यदि आपके पास लगातार नकदी प्रवाह है, तो आप अपने बिज़नेस को आसानी से चला सकते हैं। लगातार नकदी प्रवाह आपके बढ़ते बिजनेस के प्रमुख लक्ष्यों में से एक होना चाहिए और ऐसा कुछ जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

आगे जाने कि बिजनेस कैसे शुरू करें। आप अपने सभी खर्चों और नकदी प्रवाह पर नज़र रखने के लिए, Lio App का उपयोग कर सकते हैं, जो आपको यह सब अधिक कुशलता से और सीधे अपने फ़ोन पर करने देता है।

फंडिंग प्राप्त करें

अपने बिज़नेस को चलाने के लिए आपको एक अच्छी फंडिंग की ज़रूरत होगी। बिजनेस शुरू करने से पहले यह ध्यान ज़रूर रखें की आपको सही फंडिंग मिल रही है और सही जगह से फंडिंग मिल रही है।

आपका पर्सनल बिजनेस मैनेजर

Lio App में है 100 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स जिसमें आप अपने बिजनेस के किसी भी डाटा को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

वो भी फ्री में

बचत करें

जब भी कोई बिजनेस शुरू होता है, तो शुरुआती वर्षों में सभी पैसे के लेन-देन पर नज़र रखना आसान नहीं होगा। बिजनेस कैसे शुरू करें इसके लिए कुछ भुगतान आवश्यक होंगे जबकि अन्य इतने आवश्यक नहीं होंगे इसलिए बचत करें। बचत करने से आपको मुश्किल समय में ही मदद मिलेगी, खासकर तब जब आपको शुरुआत में ही नकदी की जरूरत हो।

ग्राहकों के साथ जुड़ें 

ग्राहकों के साथ जुड़ें 

बिजनेस शुरू करने से पहले जानने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है अपने ग्राहकों के साथ जितना संभव हो सके जुड़ना। कोई भी फेसलेस ब्रांड के साथ कारोबार नहीं करना चाहता। अपने ग्राहकों को सक्रिय रूप से अपने साथ जोड़ें और उनके साथ संबंध विकसित करना शुरू करें। ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए आज के दौर में सोशल मीडिया का रास्ता अपनाएं। 

आज के दौर बिजनेस कैसे शुरू करें इसकी व्याख्या और साधन काफी बदल चुकें हैं। हम एक-एक करके उन सभी के बारे में नीचे चर्चा करें।  

बिजनेस कैसे शुरू करें 

बिजनेस कैसे शुरू करें

भारत में बढ़ते मध्यम वर्ग के साथ-साथ युवाओं में बिजनेस करने की आकांक्षाएं भी बढ़ रही हैं। टेक्नोलॉजी ने कई बिजनेस के अवसर खोले हैं और बिजनेस शुरू करना और उसका मैनेजमेंट करना आसान बना दिया है। भारत में बिजनेस शुरू करने के लिए किसी भी अन्य समय की तुलना में आज का दौर सबसे अधिक फायदेमंद है। 

इस लेख में आगे पढ़िए कि आप अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें। 

बिजनेस आईडिया चुनें

बिजनेस शुरू करने में आपका सबसे पहला कदम होना चाहिए कि आपके पास एक सफल बिजनेस आईडिया होना चाहिए। सही मार्किट रिसर्च करें और जानें कि आपके आसपास या आपके क्षेत्र में किस बिजनेस में फायदा है और आगे भी हर परिस्थिति में फायदा ही होगा। 

ऐसी बिजनेस आईडिया के लिए आप ऐसा कुछ सोच सकते हो जिसकी आपके आसपास मांग बहुत अधिक हो। बिजनेस की सफलता का सम्बंद सीधा आपके बिजनेस की मांग से है, जितने लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस की मांग करेंगे उतना ज्यादा आपका बिजनेस बढ़ेगा।

बिजनेस कैसे शुरू करें इसका प्लान और इसकी  मांग के साथ यह भी जांचना बहुत ज़रूरी है कि जो बिजनेस आईडिया शुरू करने के बारे में आप सोच रहे हैं वो कामयाब होगा भी या नहीं या उसकी मांग सिर्फ सीमित रह जाएगी। 

जितना ज्यादा आपका आईडिया नया होगा उतना ही ज्यादा सफल होने के मौके होंगे इसलिए कोशिश करें कि आपके बिजनेस के कम से कम कम्पटीशन हो और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक हो।

डाटा कोई भी हो ऐप यही है..

बिज़नेस हो या पर्सनल लाइफ के डाटा, मैनेज करो Lio App में और अपनी टीम को अपनी डाटा शीट में जोड़ें आसानी से या शेयर करें WhatsApp, SMS या Email के ज़रिए।

वो भी फ्री में

एक बिजनेस प्लान बनाएं 

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए एक प्लान बहुत जरूरी होता है। जैसे हम कहीं बाहर जाते हैं तो टिकट से लेकर सामान, होटल, घूमने की जगहें सभी चीजों को दो बार सोचते हैं वैसे ही बिजनेस कैसे शुरू करें इसकी यात्रा शुरू के बारे में आपको भी आगे की सभी चीजों के बारे में दो बार सोचना होगा।

बिज़नेस प्लान

बिजनेस प्लान जैसे आपके बिजनेस में कितनी लागत होगी, कौनसे सामान कहां से एवं कैसे लाएंगे, स्टाफ कौन होगा, उनकी पगार क्या होगा इत्यादि जैसी हजारों चीजों के बारे में आपको पहले ही प्लान करना चाहिए ताकि आपका बिजनेस कभी भी असफलता की सीढ़ियों तक भी ना पहुंचे। 

बिजनेस की लागत से लेकर ग्राहकों की चाहत तक आपको सारी चीज अपने बिजनेस प्लान में डिटेल में लिखनी होगी, ताकि आप बेहतर रूप से निर्णय ले सकें।

फाइनेंस के बारे में सोचें

बिजनेस कैसे शुरू करें और इसको शुरू करने से पहले फंडिंग इतनी महत्वपूर्ण क्यों है? ऐसे तमाम सवाल आपके मन में आते होंगे तो हम आपको बता दें कि वैसे तो आज के दौर में बहुत सारे साधन और संस्थाएं हैं लेकिन फिर भी अगर आपका बैंक अकाउंट है तो उसी बैंक से फाइनेंस के लिए बात करें। 

इससे होगा यह कि आपको प्राथमिकता मिलेगी क्योंकि आपके संबंध उस बैंक से अच्छे हैं और हो सकता है आपके लेन-देन को देखते हुए आपकी बैंक आपको अच्छा खासा फाइनेंस दे दे। 

यदि बैंक से नहीं तो ऐसे निवेशकों की तलाश करें जो आपके बिजनेस में पैसे लगा सके। आप अपना बिजनेस कैसे शुरू करें और कैसे इसे आगे बढ़ाएं ये सब निवेशकों पर निर्भर है। वो निवेशक आपके रिश्तेदार, दोस्त, खास लोग भी हो सकते हैं जो आप पर भरोसा करते हैं और आपके साथ हर परिस्थिति में खड़े हुए हैं। 

जगह के बारे में सोचें 

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक जगह की जरूरत होगी जहां से आप अपना बिजनेस चलाओगे। 

आप जहां भी बिजनेस करना चाहते हैं उसी क्षेत्र में अच्छी लोकेशन में आपके बिजनेस की जगह होना बहुत जरूरी है क्योंकि जगह का सीधा असर आपके बिजनेस पर पड़ता है। बिजनेस जितना दूर होता है उतना असफलता के पास होता है। आगे जानिये कि बिजनेस कैसे शुरू करें।

जगह के साथ ही साथ बिजनेस में लगने वाली चीजों के बारे में सोचें, जैसे अगर किराना दुकान शुरू करने का सोच रहे हैं तो जगह के साथ-साथ us बिजनेस में लगने वाले स्टॉक, अलमारियां, लॉजिस्टिक्स आदि के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

बिजनेस की मार्केटिंग के बारे में सोचें 

पुराना दौर अलग था जब लोग कम थे बिजनेस कम थे और कम्पटीशन भी कम था। तब अक्सर लोग आसपास के लोगों के अनुसार अपनी ज़रूरतों का सामान ले लेते थे लेकिन अब, आज का दौर बहुत अलग है। आगे पढ़िए कि आज के इस टेक्नोलॉजिकल दौर में बिजनेस कैसे शुरू करें और इसकी मार्केटिंग कैसे करें।

बिजनेस की मार्केटिंग के बारे में सोचें

टेक्नोलॉजी की वजह से आज के दौर में लोग ऑनलाइन, होम डिलीवरी आदि जैसी सुविधाएं चाहते हैं तो आपको भी अपने बिजनेस में ऐसी सुविधाएं लानी होगी जो आपके ग्राहकों को आकर्षित करे। 

अच्छा बिजनेस होना एक बात है और उस अच्छे बिजनेस का अच्छा प्रचार होना दूसरा, जब तक आप अपने बिजनेस की खासियत या विशेष सुविधाएं अपने ग्राहकों तक नहीं पहुंचाएंगे तब तक आप अपने बिजनेस को सफल नहीं बना सकते। आज के टेक्नोलॉजी के दौर में सुविधाओं संग मार्केटिंग बहुत ज्यादा ज़रूरी है। 

ये तो हुयी सारी बिजनेस प्लानिंग की बात, अब बिजनेस कैसे शुरू करें इसमें एक और चीज़ जो बहुत महत्वपूर्ण है वो है बिजनेस का रजिस्ट्रेशन। 

बिजनेस का स्ट्रक्चर तय करें 

बिजनेस रजिस्ट्रेशन से पहले यह सवाल आता है कि बिजनेस का स्ट्रक्चर क्या है। मतलब बिजनेस का कानूनन ढांचा क्या है जैसे –

  • बिजनेस सोल प्रोपराइटरशिप है 
  • वन पर्सन कंपनी है 
  • साझेदारी है 
  • लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप है 
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है

एक बार जब यह तय हो जाता है की कौन सा कानूनन ढांचे में आपको बिजनेस शुरू करना है तो उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आगे बढ़ना होता है। 

आपका डाटा आपकी भाषा में

Lio App में 10 भारतीय भाषाएं जो आपका बिज़नेस और डाटा मैनेजमेंट और भी ज्यादा आसान बनाती हैं।

वो भी फ्री में

बिजनेस का नाम तय करें 

बिजनेस कैसे शुरू करें और कैसे इसका रजिस्ट्रेशन कराएं, इसका सविस्तार जवाब हमने नीचे लिखा है।

बिजनेस के पंजीकरण में बिजनेस का नाम, स्थान, कर्मचारी आदि जैसी बहुत सी छोटी बड़ी चीज़ों का विवरण आता है, ऐसे में अगर आप बिजनेस का नाम पहले तय करें और उसे पंजीकृत करवा लें तो यह आपके बिजनेस के लिए सबसे अच्छा रहता है। पंजीकृत इसलिए क्योंकि कोई और प्रतिद्वंदी आपके नाम का उपयोग ना कर पाए या आपका नाम ना चुरा पाए। 

ज़रूरी लाइसेंस एवं टैक्स रजिस्ट्रेशन 

एक बार जब आप बिजनेस का नाम, स्थान और कानूनी ढांचा तय कर लेते हैं उसके बाद आपको बहुत से छोटे-बड़े सरकारी पंजीकरण करवाने होते हैं। बिजनेस कैसे शुरू करें इसकी प्लानिंग के साथ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, दुकान लाइसेंस, स्थापना लाइसेंस आदि-आदि ऐसे बहुत से रजिस्ट्रेशन करवाने होते हैं।

ताकि आप कानून के अनुसार अपने बिजनेस को सफलता से चला पाएं और आपको आगे भविष्य में कभी भी सरकार या किसी भी विभाग द्वारा कोई भी परेशानी ना भुगतना पड़े। 

अन्य लेख पढ़ें:

बिज़नेस जो असम में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं
तमिलनाडु में सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस
कोलकाता में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स
चेन्नई में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
बिहार में सबसे बेस्ट बिज़नेस
केरल में फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज जो आपको जरूर जानना चाहिए
मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio App आपके बिजनेस की शुरुआत में कैसे मदद कर सकता है?

बिजनेस में असंख्य डाटा, हिसाब, लेन-देन, डिटेल्स ऐसी बहुत सी चीज़ें होती हैं जो आपको रोज़ाना तौर पर परेशां कर सकती हैं। इसलिए आपको एक ऐसा टूल चाहिए जहाँ आप अपनी सारी परेशानियों और डाटा को आसानी से लिख सकें और उन्हें सहेज कर रख सकें। 

आगे जानिये Lio App की मदद से बिजनेस कैसे शुरू करें। 

Lio App में आपको बिजनेस से जुड़ी 3 बड़ी केटेगरी मिलती है जिनमें 40 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स हैं जो आपका बिज़नेस मैनेजमेंट बेहद आसान बनाती हैं। रेडीमेड टेम्पलेट्स जैसे, कैश रजिस्टर, इनकम रजिस्टर, खर्च रजिस्टर, एकाउंट्स रजिस्टर ऐसी सारी टेम्पलेट्स आपको तैयार मिलती हैं जहाँ आपको बस अपने बिजनेस से जुड़ा डाटा रिकॉर्ड करना है और अपनी परेशानियों से मुक्त होना है। 

बिजनेस के बिल की फोटो जोड़ने से लेकर अपने बिजनेस की डाटा शीट में रियल टाइम में किसी और को जोड़ने तक Lio App में वो सारी सुविधाएं हैं जिससे आपका बिजनेस एकदम आसान हो जाएगा और आपका दिन परेशानी मुक्त। 

अब तक आपको पता चल गया होगा कि Lio App की मदद से बिजनेस कैसे शुरू करें। 

तो, नीचे हमने Lio App उपयोग करने के स्टेप्स बताएं हैं और अगर आपने Lio App अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो अभी करें। 

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं। 

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें। 

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें। 

Share you files with friends and colleagues in hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

खुद का बिजनेस करने के लिए क्या करें?

अगर आपको जानना है कि खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें तो आपको सबसे पहले बिजनेस का प्रकार तय करना होगा कि आप किस बिजनेस में जाना चाहते हैं उसके बाद, प्लानिंग, रजिस्ट्रेशन, मार्केटिंग इत्यादि जैसी प्रक्रियाएं होती हैं।

सबसे आसान बिजनेस कौनसा है?

टेक्नोलॉजी के इस दौर में सबसे आसान वही बिजनेस हैं जो ऑनलाइन हैं क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस में ना लागत लगती है ना दिन-रात की मेहनत बस आपकी स्किल काम आती है।

घर से व्यापार कैसे करें?

घर से बिजनेस कैसे शुरू करें इसका जवाब बिलकुल आसान है, ऐसे सारे काम जो इंटरनेट में किये जा सकते हैं वो आप घर से शुरू कर सकते हैं जैसे ब्लॉग्गिंग, राइटिंग इत्यादि। इसके साथ ही आप छोटे गृह उद्योग भी घर से शुरू कर सकते हो।

और अंत में 

बिजनेस क्या करना है और कैसे करना है मतलब क्या प्लान करना है, यह सब बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जब आप बिजनेस शुरू करने की यात्रा में निकल पड़ते हैं। इस ब्लॉग में हमने आपको बिजनेस कैसे शुरू करें और क्या कदम आपके लिए बेहतर होंगे ऐसे सारे बिंदु हमने ऊपर बताएं हैं। 

अगर आपको इस लेख से जुड़े कोई सवाल है या फीडबैक हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

Download Lio App

7 Comments

  • Hello, kya aap laghu udhyog start karne ki information me help kar sakte hain?

  • Business kase or kya kare .
    Please help me

  • Hello sir mujhe koi bhi Idea nahin hai ki yahan se kaun sa business achcha ho sakta hai main ghar ke andar rahti hun mujhe bahar ke bare mein koi bhi jankari nahin hai mujhe apna Chhota sa koi kam karna hai kyunki mujhmein per bahut sari jimmedari hai kam paison mein kaun sa kaam ho sakta hai please aap bata dijiye koi to Idea de dijiye

  • Information kaafi acchi hai. Mujhe business license ke baare me thodi information aur chahiye hai kya ap help kar sakte hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join the Lio Tribe

Receive a dose of
Inspiration and Innovation
in your Inbox.


Give your weekly dose of Lio’s genius delivered straight to your inbox.
Subscribe Today!