थोक व्यापार क्या है और थोक विक्रेता कैसे बने?

थोक विक्रेता क्या होता है और आप एक सफल थोक विक्रेता कैसे बने यह जानने से पहले थोक व्यापार और उससे जुड़ी जानकारी जैसे थोक व्यापार क्या है, उसमें निवेश कितना है, क्या चुनौतियां हो सकती हैं, थोक व्यापार से जुड़ी समस्याएं आदि जान लेना बेहद ज़रूरी है क्योंकि व्यापार उर थोक व्यापार में आप मानिए लगभग ज़मीन और आसमान का फर्क है।

साधारण बिज़नेस आप आसानी से कुछ आइडियाज के साथ घर बैठे या एक छोटी-मोटी जगह लेकर शुरू कर सकते हैं बिना ज्यादा बाज़ार ज्ञान के लेकिन जब बात आती है थोक व्यापार की तो आपका पहला कदम क्या हो और आपको किस सूझबूझ के साथ थोक व्यापार में आगे बढ़ना है, इस लेख में यही है और थोक व्यापार के रास्तों के साथ ही हम आपको थोक विक्रेता कैसे बने यह भी बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

थोक व्यापार क्या है? 

सबसे पहले यह की थोक व्यापार क्या है तो थोक व्यापार एक ऐसा व्यापार है जहाँ व्यक्ति या बिज़नेस करने वाला किसी भी उत्पाद को बड़ी मात्रा में या यूं कहें किसी भी बिकने वाले उत्पाद को सीधे मैन्युफैक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर से खरीद लेता है और आगे छोटे व्यापारियों और रिटेल दुकानदारों को पहुंचाता है।

आज के दौर में आप ये देखते होंगे कि कोई भी सामान या उत्पाद अगर होलसेल दाम में मील तो कितना सस्ता होता है और वही रिटेल में लेने से थोड़ा महंगा होता है इसलिए थोक का व्यापार हमेशा चर्चा में रहता है। 

10 भाषाओं में उपलब्ध

Lio App में आप अपनी भाषा में अपने बिज़नेस के डाटा को रिकॉर्ड कर सकते हैं। Lio App में हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी ऐसी कुल 10 भाषाएं है।

वो भी फ्री में

थोक विक्रेता कौन होते हैं?

थोक विक्रेता की सीधी परिभाषा है, जो भी बिज़नेस करने वाला व्यक्ति अपने उत्पादों को बड़ी मात्रा में खरीदता एवं बेचता है वो थोक विक्रेता कहलाता है। 

आमतौर पर थोक विक्रेता निर्माता और फुटकर/रिटेल दुकानदारों के बीच का पुल है जो निर्माता से सामान खरीद कर कम मात्रा में सीधा दुकानदारों को बेचता है, लेकिन आज के दौर में देखा जाए तो ऑनलाइन के माध्यम से और इतनी एप्प के माध्यम से थोक विक्रेता की पहुँच ग्राहकों तक है और वो सीधा ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं। 

आइए हम जानते हैं कि थोक और चिल्हर/रिटेल विक्रेताओं के बीच क्या फर्क है।

यह भी पढ़ें: मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़

थोक और रिटेल विक्रेताओं में फ़र्क 

एक तरह से देखा जाए तो थोक विक्रेता और रिटेल विक्रेता दोनों का काम उत्पाद बेचना ही है लेकिन जो इन दोनों को अलग करते हैं उसके मुख्य कारण हैं ग्राहक, जी हाँ थोक विक्रेता के ग्राहक रिटेल/चिल्हर दुकानदार  होते हैं और रिटेल दुकानदार के ग्राहक हम और आप हैं जो अपने आस-पास की रिटेल दुकानों में जाकर अपनी जरूरतों का सामान खरीदते हैं। 

ग्राहकों के अलावा भी बहुत सी चीज़ें होती हैं जो थोक और चिल्हर विक्रेताओं को अलग करती हैं जैसे –

  • थोक विक्रेता उत्पादों को बड़ी मात्रा में बेचते हैं वहीं दूसरी ओर चिल्हर विक्रेता उन्हीं उत्पादों को छोटी मात्रा में आम लोगों को बेचते हैं। 
  • थोक विक्रेता उत्पादों को सीधा निर्माताओं या फैक्ट्री से खरदते हैं और चिल्हर विक्रेता सामान को थोक विक्रेताओं से खरीदते हैं। 
  • थोक विक्रेता मार्केटिंग में किसी भी प्रकार का खर्च नहीं करते हैं और चिल्हर विक्रेता मार्केटिंग और अन्य चीजों पर अपने बिज़नेस अनुसार खर्च करते हैं। 
  • थोक विक्रेता बिना ज्यादा मार्जिन के चिल्हर विक्रेताओं को बेचते हैं और चिल्हर विक्रेता आम लोगों को अपने सभी खर्च जोड़ कर अधिक दाम में सामान बेचते हैं। 
  • थोक विक्रेताओं के बीच ज्यादा कम्पटीशन नहीं होता है और चिल्हर व्यापारियों में प्रतियोगिता अत्यधिक होती है क्योंकि चिल्हर दुकानें अधिक है। 
  • थोक विक्रेताओं को व्यापार में निवेश में थोड़ा ज्यादा खर्च लगता है लेकिन चिल्हर विक्रेताओं को निवेश ज्यादा नहीं लगता।
  • थोक विक्रेताओं का क्षेत्र फैला हुआ होता है वो लगभग शहर में हर जगह अपने सामान बेचते हैं लेकिन चिल्हर विक्रेताओं को अपने आसपास का क्षेत्र ही मिलता है और वहीं उन्हें सामान बेचना पड़ता है।

Lio App में आपका डाटा है हर पल सुरक्षित

रोज़ के बैकअप और क्लाउड स्टोरेज की वजह से आपका पूरा डाटा हर पल सुरक्षित रहता है, चाहे आपका फ़ोन खो जाए लेकिन डाटा कहीं नहीं जाएगा।

वो भी फ्री में

थोक व्यापार कैसे शुरू करें

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि थोक व्यापार कैसे शुरू करें और थोक विक्रेता कैसे बने? व्यापार में सबसे पहले तो यह तय कर लेना कि आपको थोक बाज़ार में कदम रखना है या चिल्हर वही सबसे बड़ी चुनौती होती है फिर निवेश की टेंशन और इन सबके बाद अगर थोक व्यापार में जाना है तो उत्पाद का चयन। क्या यह उत्पाद सही बिकेगा? क्या लोगों में इस चीज़ की मांग है?

तो चलिये हम आपके इस सवाल का जवाब दे देते हैं और साझा करते हैं आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जो आपके थोक व्यापार में आपकी मदद कर सके।

आसपास के मार्केट की जानकारी

थोक व्यापार शुरू करते समय सबसे पहले आपका कदम यह होना चाहिए कि मार्केट में किस उत्पाद के लिए कितनी मांग है और उस उत्पाद को बनाने वाली फैक्ट्री कितने में वो उत्पाद दे रही है, यह सब अगर आपने जान लिया तो आप मार्केट में बड़े थोक व्यापारी बन सकते हैं और तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। 

बिज़नेस की जगह व नाम

जब मार्केट और सारी बाहरी चीज़ें हो जाये तब आपका दूसरा कदम यह होना चाहिए कि अपने थोक व्यापार को आगे बढ़ने के किये सही जगह और अच्छे नाम का चयन करना चाहिए। 

ज़रूरी लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन

यह कदम सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि नाम और जगह का चयन करने के बाद आपको सबसे पहले ज़रूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करना चाहिए ताकि आप कानूनी तौर पर वैध तरीके से अपने थोक व्यापार की शुरुआत कर सकें। 

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट या फैक्ट्री से सामान खरीदना 

सबसे पहले ऐसे सामान का चयन कारण जो ज्यादा मांग में हो और फिर उस सामान की फैक्ट्री या यूनिट से टाई-अप करके उनसे उत्पाद की अधिक मात्रा में खरीदी करना और आसपास चिल्हर विक्रेताओं को बेचना। 

सामान की खरीदी और बिक्री को ट्रैक करना 

जब आप थोक विक्रेता कैसे बने यह ढूंढ ही रहे हो तो आमतौर पर व्यापार में यह भी बहुत आवश्यक है कि थोक विक्रेता अपने उत्पाद की खरीदी और बिक्री दोनों का रिकॉर्ड रखे मतलब कोई भी सामान कितना, कब और कैसे खरीदा गया और कितना,कब और कैसे बेचा गया इन दोनों ही चीजों का सम्पूर्ण रिकॉर्ड होना बेहद आवश्यक है। 

हम आगे बताएंगे कि आप Lio App के साथ कैसे यह रिकॉर्ड रखने का काम आसानी से कर सकते हैं।

डाटा बनाएं, शेयर करें या अपनों को शीट में जोड़ें आसानी से

अपनी टीम/स्टाफ के साथ डाटा शीट को आसानी से शेयर करो WhatsApp, SMS या Email के ज़रिए।डाउनलोड करें Lio ApP, वो भी फ्री में

वो भी फ्री में

थोक विक्रेता क्यों होते हैं फेल?

अक्सर लोग यह समझते हैं कि अच्छा बिज़नेस आइडिया होना उसकी सफलता तय करता है लेकिन ऐसा नहीं है, थोक व्यापार में भी अगर कुछ चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया तो फेल होना निश्चित हो जाता है। 

हमने कुछ कारण नीचे लिखे हैं ताकि आप उन चीजों का ध्यान रखें – 

मार्केट और उत्पाद के दाम की कम जानकारी 

अगर आपने बिना मार्केट रिसर्च किये और उत्पाद या उसके दाम को बिना जाने थोक व्यापार शुरू कर दिया है तो निश्चित रूप से फेल होने की संभावना बढ़ जाती है।

शून्य मांग वाले उत्पाद का व्यापार 

यह तो आप सभी जानते हैं कि अगर आप अपने व्यापार को जीवित रखना चाहते हैं तो आपको ऐसे उत्पाद रखने होंगे जिसकी मांग सबसे ज्यादा है। अगर आप ऐसे उत्पाद रखे हैं जिनकी मांग बिल्कुल भी नहीं है आपके क्षेत्र में तो आपका मार्केट में टिक पाना असंभव है।

मार्केटिंग की कमी 

आज के दौर में जहाँ लोग अपने व्यापार का हर ओर प्रचार कर रहे हैं ऐसे में आपका अपने सामान की मार्केटिंग करना ज़रूरी है क्योंकि मार्केटिंग और विज्ञापन की कमी की वजह से आपका थोक व्यापार ठप हो सकता है।

रिकॉर्ड का ज़ीरो मैनेजमेंट 

अगर आप एक व्यापार चला रहे हैं या शुरू करना चाहते हैं और अगर आपको व्यापार में सफलता पाना है तो आपको अपने रिकार्ड्स मेन्टेन करना ही चाहिए।

आज जहाँ हर ओर डिजिटल क्रांति जोरों पर है ऐसे में आप भी अपने रिकार्ड्स और अन्य डाटा को आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं Lio App पर। 

यह भी पढ़ें: बिहार में 11 सबसे बेस्ट बिज़नेस

Lio App कैसे मदद कर सकता है

बिज़नेस शुरू करते समय, बहुत सारी सूचियों, नंबरों, संपर्क विवरण, नकद लेनदेन और ऐसी अन्य चीजों की अपेक्षा करें जो आपका जीवन बन जाएं। आपको इन्हें ट्रैक करना होगा और इन्हें हर समय अपने साथ रखना होगा। तो आप यह कैसे करते हैं?

आप यह सब नहीं ले जा सकते हैं या उन्हें हर समय अपने साथ नहीं रख सकते हैं, है ना? गलत। आपके पास यह सारी जानकारी और बहुत कुछ हो सकता है और इसे हर समय अपनी जेब में रख सकते हैं। यह सब Lio से संभव होता है

Lio एक ऐसा ऐप है जहां आप हर तरह के डाटा को स्टोर और व्यवस्थित कर सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सी जानकारी सहेजना चाहते हैं, आप इसे यहां कर सकते हैं। यह आपके जीवन को सबसे अधिक परेशानी से मुक्त करने के लिए यहां है। कई विशेषताएं हैं और सभी एप्लिकेशन के उपयोग को बहुत आसान और सहायक बनाती हैं।

आप तस्वीरें जोड़ सकते हैं, अपने दस्तावेज़ और फ़ोल्डर डाउनलोड कर सकते हैं, प्रत्येक जानकारी के लिए एक फ़ोल्डर समर्पित कर सकते हैं, सहयोग कर सकते हैं और दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं और जानकारी को लॉक कर सकते हैं। लियो निश्चित रूप से जीत के लिए है और इसे अपने व्यवसाय के लिए उपयोग करना केवल आपकी यात्रा को आसान और ट्रैक करने में आसान बनाने वाला है।

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।

Share you files with friends and colleagues in hindi

और अंत में 

क्या आप जानते हैं कि आप अगर थोक व्यापार का चुनाव करते हैं तो आप बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं, बस आपको एक अच्छे थोक व्यापार के आइडिया की आवश्यकता है। 

थोक व्यापार में सबसे अच्छी बात यह भी है कि आपको किसी एक छोटे से क्षेत्र में अपन व्यापार संकुचित करने की आवश्यकता नहीं है, आपके उत्पाद की यदि मांग है तो आप आसानी से बड़े-बड़े कस्बों में भी एकमात्र थोक विक्रेता बन कर मोटी कमाई कर सकते हैं। 

वैसे तो किसी भी व्यापार में पैसा एकमात्र ऐसी चीज़ है जो मूल है हर चीज़ का, शुरू आपको पैसे से करना है, व्यापार में आपको पैसे कमाना है और अगर अपने व्यापार का विस्तार करना है तब भी पैसे की ही ज़रूरत पड़ती है। 

अब तक आपको शायद यह पता चल गया हिअ की थोक विक्रेता कैसे बने, अगर आप ऐसी ही व्यापार की जानकारी की तलाश में रहते हैं तो हमसे जुड़े रहिए।

Download Lio App

About the author

Gaurav Singh Rawat

Gaurav takes care of all the Hindi content you see on the blog. Apart from writing and translating content, he is also an avid gamer, and in his free time, he's stuck to his gaming laptop trying out new games.

Add comment