भारत में लघु उद्योग के फायदे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया | What Is Laghu Udyog, Benefits & Registration

भारत में लघु उद्योग के फायदे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया | What Is Laghu Udyog, Benefits & Registration

लघु उद्योग से शायद यहाँ आप सभी परिचित होंगे, आमतौर पर जब हम या कोई भी इसकी बात करता है तो उसमें MSME सम्पूर्ण आ जाता है।

MSME की बात करें तो माइक्रो स्मॉल मध्यम इंटरप्राइजेज होता है जिसका दायरा काफी बड़ा है और अगर आप कोई ऐसा उद्योग शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो निश्चित रूप से इस लेख से आपको काफी मदद मिलेगी क्योंकि हमने ना सिर्फ लघु उद्योगों के बारे में बताया है बल्कि उससे जुड़ी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और फायदे ऐसे सारे बिंदु आप यहाँ पढ़ सकेंगे। 

वैसे तो भारत में लघु उद्योग वह है जहाँ निवेश न्यूनतम 25 लाख रूपये और अधिकतम 5 करोड़ रूपये होता है, मध्यम उद्योग वह है जहाँ निवेश न्यूनतम पाँच करोड़ रूपये और अधिकतम 10 करोड़ रूपये होता है।

अपने लघु उद्योग का मैनेजमेंट करो आसान

Lio App में है दुकान, छोटे व्यवसाय और अन्य सभी बिजनेस के लिए 100 से ज्यादा रेडीमेड रजिस्टर जहाँ आप अपना पूरा बिजनेस आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

वो भी फ्री में

लघु उद्योग क्या है? | Laghu Udyog Kya Hai?

नाम से अगर देखा जाए तो लगभग लोग भारत में ऐसे समझते हैं कि यह कोई छोटा-मोटा बिज़नेस होगा लेकिन जैसा की हमने बताया है कि लघु उद्योग का दायरा काफी बड़ा होता है।

साधारण रूप में आप समझिए यह उद्योग वह होता है जो आसानी से घर से भी शुरू किया जा सके, जिसमें कम से कम रजिस्ट्रेशन का टेंशन हो और सरकार की ओर से मदद भी काफी मिले। अगर बड़े रूप से बात करें तो यह उद्योग MSME का एक अंग है, MSME भी हमने ऊपर समझाया हुआ है क्या होता है। 

लघु उद्योग अगर सही मायने में देखा जाए तो यह सबसे ज्यादा रोज़गार और आत्मनिर्भरता के अवसर पैदा करता है, यह उद्योग वैसे तो हर क्षेत्र की मांग के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।

कुछ सामान्य उद्योग हैं जो भारत के लगभग हर क्षेत्र के लिए उपयोगी हैं जैसे साबुन बनाना, जूते-चप्पल का काम, पेन-पेंसिल उद्योग, कॉपी-पेपर, मुर्गी पालन, गुड़ का निर्माण, मोमबत्ती उद्योग, सिलाई-कढ़ाई उद्योग इत्यादि। 

भारत में देखा जाए तो बड़े-बड़े उद्योगों के मुकाबले ये लघु और मध्यम उद्योग रोज़गार के ज्यादा अवसर ला रहे हैं जबकि अति सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे उद्योग के लिए दिशा ना मिलने और अगर दिशा मिल जाये तो उतना ऋण ना मिल पाना या ऋण की ब्याज़ दरें फिर कच्चा माल खरीदने और इसे रखने का टेंशन।

इतनी सारी समस्याओं के बाद भी भारत में लघु उद्योग सबसे ज्यादा चर्चित है और सरकारें भी इन उद्योगों के प्रोत्साहन में तमाम योजनाएं भी लाती हैं। नीचे हमने बताया है कि ये उद्योग कितने प्रकार के होते हैं और ये भारत में कैसे उपयोगी हैं।

लघु उद्योग के प्रकार | Laghu Udyog Ke Prakar

सीधे तौर पर भारत में ये उद्योग 2 भाग में विभाजित है, इन दोनों तरह के उद्योग में ही भारत के सारे छोटे उद्योग फलते-फूलते हैं। सबसे पहला है :

निर्माण उद्योग

ऐसे निर्माण उद्योग जो न्यूनतम 25 लाख और अधिकतम 1 करोड़ के निवेश से शुरू किए गए हैं और जो कच्चे माल से उपभोक्ता तक पहुंचाने वाले सामान का निर्माण करते हैं। 

सेवा उद्योग 

ऐसे सभी सेवा के उद्योग जिसमें 10 लाख से अधिक और 2 करोड़ से कम का निवेश हुआ हो उन्हें सेवा उद्योगों में गिना जाता है, यह उद्योग आमतौर पर कोई निर्माण नहीं करते बल्कि उन निर्मित उत्पादों के रख रखाव, स्टॉक और ट्रेडिंग के कार्य में संलग्न होते हैं।

वैसे तो ये लघु उद्योग के दो मुख्य प्रकार हैं मगर कुटीर उद्योग, ग्राम उद्योग, एक्सपोर्ट उद्योग इत्यादि भी होते हैं जो ऊपर लिखे मुख्य प्रकार के अंदर ही आते हैं।

लघु उद्योग के फायदे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

भारत में लघु उद्योग शुरू करने के लाभ 

अगर हम इस उद्योग के फायदों की बात करें तो गिनती बता पाना असंभव है क्यूंकि यह रोज़गार के अवसरों के साथ, राष्ट्र की जीडीपी में, इकॉनमी में, सक्षमता में, व्यापार के हर पहलुओं में महत्वपूर्ण बदलाव लाता है।

नीचे हमने इस उद्योग के फायदों में से कुछ चुनिंदा फायदे आपके लिए लिखे है,

  • इस उद्योग शुरू करने के लिए आपको न्यूनतम पूँजी की ज़रूरत होती है, मतलब आप आराम से कम से कम पूँजी लगा कर भी शुरू कर सकते हैं।
  • इसे शुरू करने के लिए सरकार अनेकों योजनाओं के ज़रिए आपको प्रोत्साहित करती है,और आपको हर पल सरकार की मदद मिलती है। वर्तमान से भविष्य के निर्माण तक सरकार की अनेकों योजनाओं के साथ आप आसानी से किसी भी लघु उद्योग के बारे में विचार कर सकते हैं
  • अगर आप निर्माण उद्योग में जाना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में आरक्षण उपलब्ध है।
  • अगर आपको पैसों की कोई चिंता है तो ऐसे में वित्त सम्बन्धी समस्याओ के लिए सब्सिडी और राशि उपलब्ध है।
  • इस उद्योग में विशिष्ट खरीद में आपको सरकार की ओर से आरक्षण भी प्राप्त हो सकता है।
  • भारत के आर्थिक विकास के लिए घरेलू या लोकल बाज़ार की मांग में वृद्धि हो रही है ।
  • जब घरेलू बाजार में मांग बढ़ रही है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मांग बढ़ सकती है जो उत्पादों के निर्यात का रास्ता खोलेंगे।
  • यह उद्योग शुरू करने के लिए तकनीकी मशीनें, कच्चा सामान, मेहनतकश मजदूर, उचित दरों में उपलब्ध हो जाते हैं, क्योकि अधिकतर लघु उद्योग आसपास के लोगो को ध्यान में रखते हुए ही शुरू किये जाते हैं। इन उद्योगों की वजह से लोगों को घर-परिवार के पास ही काम मिल जाता है, इसलिए अधिकतर मज़दूर कम पैसों में ही काम शुरू कर देते हैं।
  • आप भी इसे शुरू करके खुद मालिक बन सकते हैं और आसानी से सारी योजनाओं का फायदा उठाकर उद्योग को आगे बढ़ा सकते हैं और आप भी आगे बढ़ सकते हैं।
  • आप भी इसे शुरू करके स्वतंत्र हो सकते हैं और उद्योग को बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं।

Lio App में बिजनेस संभालना इतना आसान है

रेडीमेड टेम्पलेट्स, डाटा शेयरिंग, टीम फीचर, टास्क मैनेजमेंट आदि फीचर्स करते हैं आपका किराना बिज़नेस या दुनिया का कोई भी बिजनेस मैनेजमेंट आसान।

वो भी फ्री में

लघु उद्योग शुरू करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान


किसी भी व्यापार के सिर्फ फायदे बस जान लेना काफी नहीं होता है, बहुत से पहलु ऐसे भी होते हैं जहाँ आपको बहुत ही ध्यान से चलना होता है ताकि व्यापार में किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।

ज्यादा विस्तार ना करते हुए हम यह भी बताते चलें की आपको यह उद्योग शुरू करने से पहले यह तीन बातों का ध्यान रखें : 

  • आपका यह उद्योग किस चीज़ का होगा?
  • आपका उद्योग जिस भी चीज़ का हो उसके बाद उत्पादन, तकनीकी अनुभव इत्यादि कैसे होगा?
  • अगर आप यह उद्योग शुरू करते हैं तो आपका उत्पाद क्या होगा?

वैसे तो इन तीनों बिंदुओं का विस्तार अत्यधिक है मगर कम शब्दों में देखा जाए तो इन तीनों बिंदुओं में बिज़नेस आइडिया का चयन, उत्पाद का चयन और फिर उस उत्पाद को कैसे बनाना है उसका चयन यही शामिल है, और अगर आप सफलता से इन तीनों चीजों के बारे में विचार करते हैं तो भारत में लघु उद्योग में आप एक विशिष्ट जगह प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में लघु उद्योग कैसे शुरू करें? |  How To Start Laghu Udyog

आप शायद अभी तक इसी सवाल के जवाब का इंतज़ार कर रहे थे, वैसे तो हमने पहले बताया है कि यह उद्योग MSME का एक अंग है मगर बहुत से लोग अभी भी यही समझते हैं कि इस उद्योग या इससे जुड़े कोई भी उद्योग में कोई विशेष उत्पाद बनाये जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है।

हर वो बिज़नेस जो एक रेखा के अंतर्गत आता है उसे सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्योंगों में गिना जाता है, लोग अक्सर उद्योग शब्द से ऐसा सोच लेते हैं कि इसमें से छोटी-मोटी कमाई होती होगी लेकिन ऐसा नहीं है। 

उद्योग का मतलब बिज़नेस ही होता है बस भारत में इसलिए ऐसा कहा जाता है क्योंकि बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक जगह की आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन लघु उद्योग को आप आसानी से अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। 

अन्य लेख पढ़ें:

भारत में सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट
भारत में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस
थोक व्यापार क्या है और थोक विक्रेता कैसे बने?

लघु उद्योग शुरू करने के कुछ टिप्स | Tips To Start Laghu Udyog

उद्योग का चयन

अगर आप भारत में इस उद्योग को शुरू करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको यह तय करना चाहिए कि आप किस चीज़ का उद्योग शुरू करेंगे और आपका उत्पाद क्या होगा। 

आपका उद्योग का उत्पाद ऐसा होना चाहिए जो आपके आसपास के क्षेत्र में ज्यादा मांग में हो और आपके उद्योग से लोगों की मांग पूरी हो सके, साथ ही अगर कोई ऐसा उद्योग हूं जिसमें आपकी रुचि है या जिसमें आपका अनुभव रह चुका है तो उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। 

ये भी जांच लें कि जिस लघु उद्योग को आप शुरू करने का विचार कर रहे हैं उस उद्योग में आपके आसपास के क्षेत्र में कोई है तो नहीं अगर कोई प्रतिस्पर्धी हो और आप भी वही उद्योग शुरू कर लें तो आपके लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं। 

लघु उद्योग के फायदे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

उद्योग की जानकारी 

अगर आपने अपने उद्योग का सोच-समझ कर चयन कर लिया है तो अब आपका अगला कदम होना चाहिए कि आपके उद्योग के उत्पाद की पूरी जानकारी आपके पास हो। उत्पादन की तकनीक और अन्य तकनीकी जानकारी होना भी ज़रूरी है। आपके उद्योग के लिए जगह कौनसी उचित रहेगी इसका भी चयन महत्वपूर्ण है। 

उद्योग के अनुसार उत्पादों या सेवाओं का चयन

बात जब उत्पाद या सेवाओं की आती है तब ज्यादा समस्या उत्पाद वाले लघु उद्योग में होती है क्योंकि सेवा उद्योग में ज्यादा सोचना-समझना नहीं पड़ता मगर उत्पाद उद्योग में बहुत सी चीज़ें होती हैं जैसे – 

उत्पाद कैसा होगा, कितना लम्बा, कितना छोटा, कितना बड़ा, इत्यादि इत्यादि ताकि इसके बाद यह निर्धारित हो सके कि उस उत्पाद को किस तरह की पैकिंग में बेचा जाएगा।

  • उत्पाद की मार्केटिंग के बारे में विचार करें।
  • उत्पाद जिस कच्चे सामान से बनाया जा रहा है वो बाज़ार में किन-किन दामों में उपलब्ध है, यह जानें।
  • सरकार की ओर से क्या योजनाएं है जिसका लाभ वो ले सकता है, यह भी जानें। 

बिजनेस छोटा हो या बड़ा मैनेज करो आसानी से

Lio App में है बिज़नेस के लिए 100 से ज्यादा रेडीमेड डिजिटल टेम्पलेट्स जहाँ आप अपना पूरा बिजनेस आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

वो भी फ्री में

लघु उद्योग रजिस्ट्रेशन | Laghu Udyog Registration

आज के इस डिजिटल दौर में जहाँ एक ओर डिजिटल क्रांति आ चुकी है वहीं इस उद्योग का रजिस्ट्रेशन भी अब घर बैठे आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से हो सकता है। 

इस रजिस्ट्रेशन के पहले उद्योग शुरू करने वाले को अपने उद्योग को प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि जो भी हो इनके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाना होगा।

अन्य लेख पढ़ें:

किराने की दुकान कैसे खोलें?
भारत में अपने कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें
बेकरी बिज़नेस कैसे शुरू करें
सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस | इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस कैसे शुरू करें

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस जो सबसे बेस्ट रिटर्न्स देंगे

लघु उद्योग का रजिस्ट्रेशन 

वैसे देखा जाए तो इस उद्योग का रजिस्ट्रेशन उद्योग मालिक पर निर्भर करता है, यदि वो करवाना चाहे तो करवाये पर यदि नहीं करवाते हैं तो सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में ना ही कोई फायदा मिलेगा ना कोई सब्सिडी या प्रोत्साहन। 

अगर आप अपना उद्योग रजिस्टर/पंजीकृत करवाना चाहते हैं तो आपको MSME से शुरुआत करनी होगी MSME मंत्रालय से सम्पर्क करके और अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के पक्ष में है तो ये बहुत आसान है, आपको बस लघु उद्योग की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की एकमात्र वेबसाइट पर जाना होगा जो है – 

https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm

ध्यान ये भी दें कि वेबसाइट पर दिए नोटिफिकेशन के अनुसार, कोई भी निजी संस्था पंजीयन या पंजीयन से जुड़े किसी भी कार्य को करने के लिए अधिकृत नहीं कि गयी है इसलिए आपको ऑनलाइन फेसिलेटर से संपर्क करना होगा। 

MSME के सम्पूर्ण वर्गीकरण के उद्देश्य से मंत्रालय ने Udyam Registration के अंतर्गत महत्वपूर्ण दस्तावेज दिए हैं। आपको सिर्फ स्व-घोषणा पत्र के आधार पर अपना उद्योग इस पोर्टल द्वारा पंजीकृत कर सकते हैं, और इस पंजीकरण की कोई भी फीस नहीं है। 

कैसे करें लघु उद्योग का रजिस्ट्रेशन?

हमने यह तो बता दिया कि इस उद्योग का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की कैसे करें रजिस्ट्रेशन, इसी के जवाब में हमने नीचे पूरे बिंदु को साफ़ लिखा है की कैसे आप अपने उद्योग को रजिस्टर करें।

इमेज क्रेडिट – https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm
  • उसके बाद नीचे (Welcome to register here) के नीचे क्लिक करें 
  • उसके बाद अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम एवं नंबर डालें पर यह ध्यान रखें कि आधार का विवरण उस व्यक्ति का होना चाहिए जिनके पास लघु उद्योग का स्वमित्व हो या पार्टनर हो या HUF में कर्ता हो। 
  • उसके बाद OTP को सत्यापित (Verify) करें 
  • फिर आपको एक स्थायी पंजीकरण संख्या मिलेगी जिसके कुछ देर बाद आपको ऑनलाइन पंजीकरण का सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा। 

ऊपर दी हुई रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूर्णतः पेपरलेस और नि:शुल्क है।

आपका बिज़नेस आपका डाटा और आपकी भाषा

Lio App में आप अपनी भाषा में अपने बिज़नेस के सारे डाटा को रिकॉर्ड कर सकते हैं। Lio App में हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी ऐसी कुल 10 भाषाएं है जो आपका मैनेजमेंट आसान बनती हैं।

वो भी फ्री में

अन्य लेख पढ़ें:

बिज़नेस जो असम में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं
तमिलनाडु में सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस
कोलकाता में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स
चेन्नई में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
बिहार में सबसे बेस्ट बिज़नेस
केरल में फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज जो आपको जरूर जानना चाहिए
मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio App कैसे मदद कर सकता है?

अगर आपने मन बना लिया है कि आपको लघु उद्योग ही शुरू करना है तो आपको बहुत सारी सूचियों, नंबरों, संपर्क विवरण, नकद लेनदेन और ऐसी अन्य चीज़ें आपका जीवन बन जाएगी। आपको इन्हें ट्रैक करना होगा और इन्हें हर समय अपने साथ रखना होगा। तो आप यह कैसे करेंगे?

आप यह सब हर समय साथ में नहीं ले जा सकते हैं या उन्हें हर समय अपने साथ नहीं रख सकते हैं, है ना? गलत। आपके पास यह सारी जानकारी और बहुत कुछ हो सकता है और इसे हर समय अपनी जेब में रख सकते हैं। यह सब Lio से संभव होता है

Lio एक ऐसा ऐप है जहां आप अपने लघु उद्योग के हर तरह के डाटा को स्टोर और व्यवस्थित कर सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सी जानकारी रखना चाहते हैं, आप इसे यहां कर सकते हैं। Lio App आपके जीवन को अधिक परेशानी से मुक्त करने के लिए बहुत शानदार App है।

Lio App की कई विशेषताएं हैं और सभी एप्लिकेशन के उपयोग को बहुत आसान और सहायक बनाती हैं। आप तस्वीरें जोड़ सकते हैं, अपने दस्तावेज़ और फ़ोल्डर डाउनलोड कर सकते हैं, प्रत्येक जानकारी के लिए एक फ़ोल्डर समर्पित कर सकते हैं, collaborate कर सकते हैं और दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं और जानकारी को लॉक कर सकते हैं।

Lio App निश्चित रूप से जीत के लिए है और इसे अपने व्यवसाय के लिए उपयोग करना केवल आपकी यात्रा को आसान और ट्रैक करने में आसान बनाने वाला है। नीचे लिखे स्टेप्स को पढ़िए और आज ही डाउनलोड कीजिये।

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।

Share you files with friends and colleagues in hindi

पूछे जाने वाले प्रश्न 

लघु उद्योग और बिज़नेस में अंतर?

लघु उद्योग ऐसे उद्योग हैं जो निर्माण या सेवा क्षेत्र में कार्य करते हैं जिनमें अधिकतम निवेश 10 करोड़ होता है।
बिज़नेस की ऐसी कोई परिभाषा नहीं है, लोग कितना भी कम से कम और ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं। 

लघु उद्योग के फायदे?

वैसे तो बिज़नेस से कई ज्यादा फायदे हैं लघु उद्योग के जैसे सरकार की ओर से सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का लाभ, सरकारी प्रोत्साहन राशि व अन्य भी अनेक फायदे होते हैं। 

कैसे करें लघु उद्योग का पंजीकरण?

किसी भी सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्योग के पंजीकरण का एकमात्र ऑनलाइन पोर्टल है उद्यम (Udyam) 

पंजीकरण में कितना समय और पैसा लगेगा?

Udyam पोर्टल से आप कुछ ही मिनट में सफलता पूर्वक पंजीकरण करवा सकते हैं वो भी बिल्कुल निःशुल्क, मतलब पंजीकरण में ना समय लगता है ना कोई भी पैसा

और अंत में 

भारत सरकार के अथक प्रयासों के बाद ही आज के दौर में खुद का व्यवसाय जैसे छोटा बिज़नेस इत्यादि कर पाना मुमकिन हुआ है, मेक इन इंडिया पहल के अंदर सबसे अच्छी बात यह है कि आज कोई भी अपना व्यापार शुरू करने के बारे में सोच सकता है और निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है।

हमने भारत में लघु उद्योग के बारे में विस्तार से सब कुछ बता दिया है बस आपको एक आइडिया की ज़रूरत है जिस पर आप काम करके अपना उद्योग या अन्य कोई व्यवसाय शुरू कर सकें। 

Download Lio App

3 Comments

  • Is article me sabhi jankari itni detail me hai bas ab laghu udhyog business ki list de dijiye plz.

  • Bahut acha blog aur sabse badi baat laghu udhyog ke baare me choti se badi sari details bahut badhiya likhi hai.

  • Kya laghu udhyog me ladies ko kahi kuch scheme milti hai kya?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join the Lio Tribe

Receive a dose of
Inspiration and Innovation
in your Inbox.


Give your weekly dose of Lio’s genius delivered straight to your inbox.
Subscribe Today!