प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | PM Kisan Samman NidhI Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | PM Kisan Samman NidhI Yojana

आप सभी ने अपने स्कूल में यह तो पढ़ा ही होगा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, लेकिन ऐसा क्यों?

इसका सीधा सा जवाब यह है कि भारत देश में लगभग अभी भी 70 प्रतिशत गांव है और उन गांवों में लोग किसान है जो खेती करके ही अपना जीवन चलाते हैं। आज हम आपको इस लेख में यह बताने वाले हैं कि कैसे आज के दौर में किसान को सम्मान भी मिल रहा है और पैसा भी मिल रहा है।

अगर आप किसान भाई हैं तो Lio App आपके खेती से सम्बंधित डाटा मैनेजमेंट ऐप है जो आपका खेती-किसानी का मैनेजमेंट काफी आसान बना देगा।

आज जिस सरकारी योजना के बारे में हम बताने वाले हैं इस योजना से सिर्फ छोटे किसानों के जीवन में ही नहीं बल्कि छोटे-बड़े सभी किसानों के जीवन में आर्थिक स्थिरता आयी है।

किसान भाइयों का भरोसेमंद साथी

अब आसानी से अपने खेत-खलियान के डाटा जैसे ट्रेक्टर/गाड़ी का हिसाब, स्टॉक या मटेरियल की डिटेल आदि रिकॉर्ड करो अपने मोबाइल पर।

वो भी फ्री में

इस लेख को अंत तक पढ़ें!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? 

1 दिसंबर साल 2018 को लागू हुई यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक योजना है जो पिछले 3 सालों से भारत देश के छोटे-मध्यम किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी छोटे-बड़े और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है।

अगर हम निधि की बात करें तो इस योजना के द्वारा सभी पात्र किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिया जा रहा है जो कि किसानों के लिए एक प्रकार का वरदान ही है। केंद्र सरकार पिछले 3 वर्षों से इस योजना के लिए प्रतिवर्ष बजट बढ़ा ही रही है और सभी पात्र किसान भाई-बहनों को 2000-2000 की 3 किश्तों में प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। 

राज्य सरकारें अपने राज्यों के किसानों का डाटा सीधा केंद्र सरकार को भेजती है जिसके बाद केंद्र सरकार डाटा की पूरी तरह से पुष्टि करती है और उन किसानों के बैंक एकाउंट में सीधे 3 किश्तों में 6000 सालाना भेजती है।

योजना के लिए कौन हैं पात्र?

हमने पहले भी स्पष्ट बताया है की इस योजना के शुरूआती दौर में छोटे और सीमान्त किसान भाई-बहन ही इस योजना का लाभ ले सकते थे लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ बदलाव किये हैं जिसके बाद सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आपको मिलेगा अगर – 

  • आप एक भारतीय किसान हैं 
  • आपके पास आधार कार्ड है
  • आप किसी सरकारी नौकरी में नहीं हैं
  • आपके पास बैंक एकाउंट है

नोट – 2018 में जब यह योजना लागू हुई तब शुरू में सिर्फ 2 हेक्टेयर से कम वाले किसान इस योजना के लिए पात्र थे लेकिन अब सभी किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।

Lio App में खेती बिज़नेस के मैनेजमेंट के लिए 15+ रेडीमेड रजिस्टर हैं, जो आपका बिज़नेस मैनेजमेंट आसान बनाते हैं।

अपनी खेती का हिसाब रखिये अपनी भाषा में

Lio App में है कुल 10 भारतीय भाषाएं जिनमें हिंदी, गुजराती, मराठी जैसी अन्य 7 भाषाएं जो आपका मैनेजमेंट और भी आसान बनाती हैं।

वो भी फ्री में

योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?

ऊपर हमने यह तो साफ़ कर दिया की कौन इस योजना के लाभ के लिए पात्र है लेकिन कौन-कौन इस योजना के बाहर है इसको साफ़ करना भी बहुत ज़रूरी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जो पात्र नहीं है उनकी सूची हमने नीचे बताई है। 

  • देश के संस्थागत भूमिधारक 
  • जो व्यक्ति किसी संवैधानिक पद पर हैं (केंद्र/राज्य सरकार में कार्य करने वाले या रिटायर्ड अफसर)
  • वो सभी जो उच्च या उच्चतम आय के स्तर में हो 
  • जो हमेशा से इनकम टैक्स का भुगतान करते हो
  • जिनके परिवार में कोई संवैधानिक पद में हो
  • डॉक्टर, वकील, इंजीनियर इत्यादि जैसे सभी पेशेवर व्यक्ति 
  • जिन्हें महीने में 10 हज़ार से अधिक की पेंशन मिलती हो

नोट – सामान्य भाषा में कहें तो ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी आय ज्यादा है या रही है और जो छोटे या मध्यम किसान परिवार से ना हो। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन 

ऊपर हमने यह तो बता दिया कि इस योजना के लिए कौन पात्र है और कौन नहीं, अब हम आगे बताएंगे कि कैसे कोई पात्र किसान खुद को इस योजना के लिए रजिस्टर कर सकता है या पंजीकरण करवा सकता है। 

  1. किसान सीधे पटवारी या नोडल अफसर के द्वारा इस योजना के अंतर्गत अपन पंजीकरण कर सकते हैं।
  2. किसान आसपास के आधिकारिक कॉमन सर्विस सेन्टर में जाकर इस योजना के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। 

नोट – कोई भी पात्र किसान यदि पंजीकरण खुद कारण चाहता है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर Farmers Corner में जाकर खुद का नाम इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध कर सकता है। साथ ही इस योजना के लाभ (6000 प्रतिवर्ष) की स्थिति भी जान सकता है कि उसकी किश्त कब आएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया

ऊपर हमने बताया कि किन साधनों से आप इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण कर सकते हैं, अब हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना स्वयं का पंजीकरण करें, संपूर्ण प्रक्रिया नीचे जानें।

Step 1- वेबसाइट पर जाएँ

आपका पहला कदम हों चाहिए कि आप सबसे पहले www.pmkisan.gov.in पर जाएं और Farmers Corner पर क्लिक करें, नीचे हमने उस पेज की तस्वीर भी जोड़ी है। 

Step 2- नया किसान पंजीकरण

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा “नया किसान पंजीकरण” उस पर जाएं और आधार कार्ड का पूरा विवरण लिखें

Step 3- पंजीकरण

उसके तुरंत बाद एक पेज खुलेगा जिसपर लिखा होगा “क्या आप इस योजना के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं”? 

Step 4- आखिरी पड़ाव

उसके बाद आप हाँ का बटन दबाएं और आगे की पूरी जानकारी सही-सही दर्ज करें

इन छोटे-छोटे नियमों का पालन करके आप आसानी से इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

योजना में पंजीकरण के लिए ज़रूरी दस्तावेज 

जब बात किसी सरकारी योजना की हो तो बहुत से कागज़ और पहचान पत्र ज़रूरी हो जाते हैं, नीचे हमने वो सारे ज़रूरी दस्तावेजों की सूची बना कर दी है। 

  1. आधार कार्ड अत्यंत आवश्यक है 
  2. निवासी प्रमाण पत्र, ज़मीन के कागज़, अन्य पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, बैंक खाते का विवरण, पात्र किसान का मोबाइल नंबर, नरेगा जॉब कार्ड इत्यादि।

अपने पैसों का रखिये पूरा रिकॉर्ड

Lio App में किसानी के लिए 15 से ज्यादा रेडीमेड रजिस्टर हैं जिनमें आप आसानी से खेती-किसानी के एकाउंट्स, स्टॉक, गाडी का हिसाब, काम का हिसाब सब रख सकते हैं।

वो भी फ्री में

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कैसे देखें अपना नाम?

अगर आपने इस योजना के लिए अपना नाम पंजीकृत करवाया है तो सरकार उन सभी किसान भाई-बहनों का नाम इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर रखती है।

आप जब भी चाहें योजना से जुड़ी अपनी किश्त और राशि से सभी जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। सतह ही आप अपना नाम भी इस वेबसाइट में देख सकते हैं, कैसे? आइए नीचे समझते हैं। 

Step 1- वेबसाइट पर जाएं

सर्वप्रथम आपको www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा

Step 2- लाभार्थी सूचि

उसके बाद आपको एक Farmers Corner दिखेगा जिसमें “लाभार्थी सूची” पर जाना होगा

Step 3- डाटा डालें

अपने क्षेत्र से जुड़ी सारी जानकारी डालनी होगी, जैसे राज्य, जिला आदि

Step 4- रिपोर्ट प्राप्त करें

आखिर में आपको “रिपोर्ट प्राप्त करें” इस बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपकी रिपोर्ट मिल जाएगी।

कैसे करें योजना रजिस्ट्रेशन में बदलाव?

अगर आपने पंजीकरण करते समय कुछ विवरण गलत भर दिए हो जैसे आधार कार्ड का विवरण, नाम या कोई अन्य चीज़ और आपको उसको बदलना है तो क्या ऐसा करना संभव है?

खेती-किसानी की बागडोर रखिये अपने हाथों में

Lio App में अपनी खेती मैनेज कीजिये और अपने सप्लायर, स्टाफ, या किसी से भी डाटा शीट आसानी से शेयर कीजिये या रियल टाइम में उन्हें टीम बनाकर जोड़िये, एकदम आसानी से।

वो भी फ्री में

जी हाँ, बिल्कुल सम्भव है आप कुछ नियमों के साथ चल के अपने पंजीकरण में बदलाव य अपडेट कर सकते हैं। 

Step 1- वेबसाइट पर जाएँ

सबसे पहला इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये जो है pmkisan.gov. in 

Step 2- अपडेट करें

उसके बाद आपको एक Farmers Corner का बटन दिखाई पड़ेगा जिसको दबाने के बाद ही आप “Updation of self registered farmer” इस बटन को दबाएं 

Step 3- डाटा डालें

जिसके बाद अगले पेज में आपको अपना आधार कार्ड का विवरण दर्ज करना है

Step 4- अपडेट करें

आधार का विवरण दर्ज करने के बाद आगे पेज में आपका पूरा विवरण खुलेगा जिसमें आप “एडिट बटन” दबाकर जैसा अपडेट या बदलाव चाहे कर सकते हैं

Step 5- सबमिट करें

उसके बाद पूरी डिटेल्स भरने के बाद आप “सबमिट” कर दीजिए और बस हो गया पंजीकरण में बदलाव

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य 

इस योजना के उद्देश्य की बात करें तो सबसे प्रमुख इस योजना को देश में लागू करने के पीछे यह था कि सभी छोटे और सीमांत किसानों के जीवन में आय की स्थिरता लायी जाए व उनकी आय को बढ़ाया जाए।

इसके अलावा कुछ मुख्य उद्देश्य हमने नीचे उल्लेखित किये हैं – 

  • जो छोटे और सीमांत किसान भाई-बहन पात्र हो उन्हें आर्थिक सहायता देना।
  • इस योजना का एक उद्देश्य यह भी है कि सभी पात्र किसानों की आर्थिक ज़रूरतों को पूर्ण करने हेतु फसलों की खरीदी के साथ उच्चतम फसल और सही पैदावार को सुनिश्चित करना। 

आपके फार्मिंग बिज़नेस का मैनेजर

Lio App की रेडीमेड टेम्पलेट्स में मैनेज करो अपना खेती का पूरा बिज़नेस आसानी से।

वो भी फ्री में

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ 

इस योजना से जुड़े सभी लाभों को हमने नीचे रेखांकित किया है, सर्वश्रेष्ठ लाभ तो यह है कि यह योजना सभी छोटे-सीमांत किसान भाई-बहनों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता करती है। 

  • योजना की पूर्ण राशि को एकदम पारदर्शी रूप से किसानों के बैंक एकाउंट में भेजना
  • आज के डिजिटल युग में सभी किसानों का डाटा एक जगह पर उपलब्ध है
  • पंजीकरण और राशि का स्थानांतरण पहले से ज्यादा सरल और पारदर्शी हो चुका है
  • किसानों का आधुनिकरण हुआ है
  • किसानों की पात्रता में किसी भी प्रकार का कोई भेद-भाव नहीं हुआ है

योजना में क्या एक साथ 2 किश्त संभव है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत यदि पात्र किसान भाई-बहन ने 30 जून से पूर्व इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया है तो उस मामले में उसके बैंक एकाउंट में 2 किश्त आ जाएगी यानी पूरे 4000 रुपये। 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लेटेस्ट अपडेट 2022

जैसा कि हमने बताया है कि जबसे यह योजना कार्य में आयी है उसके बाद से हर वर्ष सालाना बजट में इस योजना को ध्यान में रखा गया है। 

इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 3000 करोड़ रुपयों की बढ़ोत्तरी हुई है, मतलब पिछले वित्तीय वर्ष जितना बजट था इस योजना का उसमें 3000 करोड़ रुपये और जोड़े गए हैं ताकि लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचे।

लाभार्थियों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 2022 में बढ़ कर 12 करोड़ 47 लाख हो गयी है, हाल ही में इस योजना की 10वीं किश्त आयी है जो कि केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थियों के एकाउंट में सीधे भेजा है।  

अगर हम इस योजना के खर्च की बात करें तो केंद्र सरकार सालाना लगभग 75 करोड़ के खर्च का प्लान करती है जो सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा होते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े टोल फ्री संपर्क सूत्र 

आप अगर एक पात्र किसान है जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाया है किंतु आपको अब तक अपनी राशि प्राप्त नहीं हुई है तो आप आसनी से अपनी शिकायत कर सकते हैं।

केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की बहुत से टोल-फ्री नंबर और ईमेल की सुविधा है जहां पर फ़ोन या मेल करके आप इस योजना से जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। 

नीचे हमने उन सभी नंबर्स और ईमेल की सूची लिखी है अवश्य पढ़ें।

ईमेल आईडी – pmkisan-ict@gov.in
प्रधानमंत्री किसान लैंडलाइन – 011-23381092 व 23382401
प्रधानमंत्री किसान हेल्पलाइन (नई) – 011-24300606
प्रधानमंत्री किसान हेल्पलाइन – 155261 
प्रधानमंत्री किसान टोल फ्री – 18001155266

डाटा बनाएं और शेयर करें आसानी से

Lio App में अपनी खेती के बिज़नेस का डाटा रिकॉर्ड कीजिये और शेयर कीजिये आसानी से।

वो भी फ्री में

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio App कैसे मदद कर सकता है

Lio App आपके खेत-खलिहान और अन्य व्यवसाय से संबंधित डाटा को बेहतर रूप से व्यवस्थित करने के लिए एक सहायक ऐप है। यह एक मोबाइल एकीकृत ऐप है जो आपके कुछ ज़रूरी और दैनिक आवश्यक दस्तावेजों व डाटा को आसानी से रिकॉर्ड व् ट्रैक करने में मदद करता है क्योंकि आप अपने डाटा को Lio App में एक ही स्थान पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।

सबसे बड़ी खासियत Lio ऐप की यह है कि इसमें आपकी 20 से ज्यादा केटेगरी की 60 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स मिलती हैं जो आपको कहीं और मिल ही नहीं सकती, साथ ही यह ऐप 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है तो आप अपनी भाषा में आसानी से अपने डाटा Lio में रिकॉर्ड कर सकते हैं और खुश रह सकते हैं।

Lio app आपको प्रत्येक डाटा के लिए डाटाशीट और टेम्पलेट प्रदान करता है। यह एक सुरक्षित ऐप है जो आपके डाटा को बचाता है और आपके कृषि व्यवस्था को प्रबंधित करने में मदद करता है।

अभी तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है? यहां बताया गया है कि आप लियो ऐप से कैसे शुरुआत कर सकते हैं।

Step 1: उस भाषा का चयन करें जिस पर आप काम करना चाहते हैं। Android के लिए Lio

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं। 

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें। 

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें। 

Share you files with friends and colleagues in hindi

और अंत में 

हमारे भारत देश में किसान को अन्नदाता के रूप में देखा जाता है और उन्हें सम्मान के साथ रखना और वो सारी सुविधाएं प्रदान करना हमारी सरकारों की जिम्मेदारी है। 

आज़ादी के बाद से ही हर सरकारों ने किसानों के हित में कई योजनाएं लायी और हर वादों को पूरे सम्मान के साथ पूरा किया लेकिन केंद्र की मोदी जी की सरकार की योजना निश्चित रूप से किसानों को ना सिर्फ आर्थिक सहायता प्रदान किया है बल्कि उनके सम्मान को पुनः स्थापित करके उन्हें प्रतिवर्ष एक अच्छी राशि देकर उन्हें संबल प्रदान किया है। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने निश्चित रूप से देश के करोड़ों किसानों के घर परिवार को एक बेहतर और स्थिर जीवन सुनिश्चित किया है और उन्हें फसल से जुड़ी समस्याओं और उन खर्चों से बचाया है।

छोटे बिज़नेस और किसानों के हित समझने वालों में Lio भी है जो सदैव किसान भाई-बहनों के हित की खबर और जानकारियां उन तक पहुंचने का काम कर रहा है। हमारा मकसद एक ही है – Lio Karo Aage Badho

Download Lio App

2 Comments

  • Amazing write-up. Bahut ache se sari cheeje samjayi hai is article mai.

    • Hi,

      Thank you so much for your kind words Madhavi! we are glad that you like our content, stay tuned for more. 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join the Lio Tribe

Receive a dose of
Inspiration and Innovation
in your Inbox.


Give your weekly dose of Lio’s genius delivered straight to your inbox.
Subscribe Today!